झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी 10 खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.......रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डिजिटल e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत. झारखंड पहुंचा स्वदेशी वैक्सीन का डोज, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के उपयोग पर विचार आज.रांची में दो नाबालिगों की हत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला एक शव.....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

top ten news of jharkhand
Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 25, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 6:46 PM IST

  • रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डिजिटल e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया

पूरे देश भर में 25 जनवरी को वृहद स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पूरे देश में डिजिटल पोर्टल e-EPIC का शुभारंभ किया गया.

  • गिरिडीह: किसानों के समर्थन में भाकपा माले, निकालेगा ट्रैक्टर मार्च

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौक पर गिरिडीह में भाकपा माले किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालेगा. इसको लेकर भाकपा माले के नेता राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और किसानों के अधिकारों को लेकर मार्च निकालेंगे.

  • झारखंड पहुंचा स्वदेशी वैक्सीन का डोज, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के उपयोग पर विचार आज

झारखंड में स्वदेशी वैक्सीन का डोज पहुंच गया है. भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के उपयोग पर आज विचार किया जाएगा.

  • रांची में दो नाबालिगों की हत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला एक शव

चान्हो में डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी. तरंगा गांव के निकट एक घर से दो नाबालिग लड़कों का शव बरामद हुआ है. एक शव खटिया पर और दूसरा फांसी पर लटका मिला. एक शव को फांसी से लटकाकर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई है. दोनों मृतक नाबालिग थे. रांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी.

  • राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: झारखंड में धार्मिक पर्यटन केंद्र की है भरमार, पढ़ें पूरी खबर

हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को पर्यटन के महत्व और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के बारे में बताना है. इसके साथ ही वैश्विक समुदायों के बीच पर्यटन और इसके सामाजिक, राजनीतिक, वित्तीय और सांस्कृतिक मूल्य के महत्व पर जागरुकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

  • बर्ड फ्लू ने तोड़ी चिकन कारोबारियों की कमर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

बर्ड फ्लू के चलते सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ती रहती है, इसको लेकर ज्यादातर लोग चिकन खाना छोड़ देते हैं. ऐसे में पोल्ट्री कारोबार से जुड़े लोगों को काफी नुकसान होता है.

  • बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की. इस वर्ष 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

  • भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया

एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर से झड़प हुई है. भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पढ़ें विस्तार से...

  • बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पश्चिम बंगाल, रोड शो और रैली में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. सभी राजनीतिक पर्टियां बंगाल की सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी है. पीएम सहित भाजपा के बड़े दिग्गज नेता लगातार बंगाल दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ कई रोड शो और रैलियां भी की.

  • सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की बादशाहत बरकरार, चिली को किया पराजित

सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला टीम ने 6वेंं और अंतिम मैच में सीनियर चिली टीम को 2-1 से पराजित कर दिया है. इसके साथ ही प्रतियोगिता में पांचवीं जीत भी भारत के नाम दर्ज करा ली है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details