झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन...आज झारखंड के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राइ रन, जानिए कौन-कौन जिले हैं शामिल...जामताड़ा के बाद अब देवघर साइबर अपराधियों के लिए अड्डा बन गया है...38वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

top-ten-news-of-jharkhand
Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 2, 2021, 9:00 AM IST

  • टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन

चार राज्यों में आयोजित किए गए ड्राई रन की सफलता के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में दो जनवरी से देशभर में कोविड वैक्सीन लगाने का ड्राई रन चलाने का फैसला किया गया है. इसी कड़ी में दो जनवरी को देशभर में ड्राई रन कराया जाएगा. जानें देश में कहां कहां होगा ड्राई रन...

  • आज झारखंड के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राइ रन, जानिए कौन-कौन जिले हैं शामिल

झारखंड के 6 जिलों में आज कोरोना टीकाकरण का मॉक ड्रिल होगा. जिसमें टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. पूर्वाभ्यास होने के बाद सरकार से हरी झंडी मिलने पर जनवरी के दूसरे महीने से राज्य में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

  • साइबर क्राइमः झारखंड का देवघर बना जामताड़ा पार्ट टू

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर की पहचान भगवान शिव से है लेकिन शिव की ये नगरी साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. देवघर की तुलना अब जामताड़ा से की जाने लगी है, जो साइबर अपराध के लिए बदनाम है.

  • आंदोलन का 38वां दिन : केंद्र के साथ वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे किसान

दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसानों की आज मौत हो गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मोजियाबाद नंगल गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गलतान सिंह की आज आंदोलन स्थल पर मृत्यु हो गई.

  • बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस अंदाज में की नए साल की शुरूआत, लोगों के बीच जाकर खिंचवाई फोटो

गिरिडीह में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने नए साल के मौके पर पीरटांड़ के मधुबन में भौमिक महाराज के दर्शन किए. वहीं, दिशोम मांझी थान में मत्था टेक राज्य की खुशहाली की कामना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाबूलाल का जमकर स्वागत किया.

  • झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,15,241, अब तक 1,030 संक्रमितों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,036 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,02,86,710 हुई. 256 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,994 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,54,254 है. डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या 98,83,461 हुई.

  • ममता' का क्रूर चेहराः 2 बच्चों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा जख्मी

सरायकेला के चांडिल अनुमंडल में नीमड़ीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव में एक महिला का क्रूर चेहरा सामने आया. महिला ने घर के पास खेल रहे दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा जख्मी हो गया.

  • जमशेदपुर: दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद का मदद करने वाला मोहम्मद इनाम गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद की मदद करने के आरोपी मोहम्मद इनाम को गिरफ्तार कर लिया. इनाम ने अब्दुल माजिद को जमशेदपुर में रहने के दौरान पासपोर्ट वेरिफिकेशन के अलावा कई मामले में मदद किया था.

  • जानें, कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े मिथक और तथ्य

दुनियाभर में जारी कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अलग-अलग मिथक फैल रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कि वैक्सीन से जुड़े मिथकों और वास्तविक तथ्यों पर...

  • रांची में चलती डस्टर कार में लगी आग, बाल बाल बचे कार सवार

रांची के अरगोड़ा इलाके में एक चलती डस्टर कार में आग लग गई. कार में सवार चार लोगों ने किसी तरह से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मौके पर थोड़ी ही देर में दमकल की एक गाड़ी पहुंच गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details