- हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान
29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार अपनी पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने में जुटी हुई है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. अपराह्न 12:30 बजे मुख्यमंत्री अपने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाएंगे, साथ ही राज्य को कई सौगात देंगे.
- कार्यक्रम स्थल जाने से पहले CM पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात
सरकार का 1 साल पूरा होने के मौके पर सीएम सोरेन ने कार्यक्रम स्थल जाने से पहले राजभवन में राज्यपाल का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल के कामों की जानकारी दी.
- झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता
हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ झारखंड सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हो सका, उसे हेमंत सरकार ने सालभर में कर दिया.
- पिछले एक साल में हर मोर्चे पर फेल रही हेमंत सरकार: सांसद महेश पोद्दार
हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सरकार की कमियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि सूचना आयोग, चुनाव आयोग को सरकार ने कमजोर किया है.
- भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, भ्रष्टाचार रहे अनेक'
29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. राज्य सरकार इस संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं वहींं, विपक्षी भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें 'वर्ष एक, लूट, खसोट, हिंसा, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार रहे अनेक' कहा गया है.
- पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का किया उद्घाटन