झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान. कार्यक्रम स्थल जाने से पहले CM पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात. कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय. झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top ten news of jharkhand
Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:32 PM IST

  • हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान

29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार अपनी पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने में जुटी हुई है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. अपराह्न 12:30 बजे मुख्यमंत्री अपने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाएंगे, साथ ही राज्य को कई सौगात देंगे.

  • कार्यक्रम स्थल जाने से पहले CM पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात

सरकार का 1 साल पूरा होने के मौके पर सीएम सोरेन ने कार्यक्रम स्थल जाने से पहले राजभवन में राज्यपाल का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल के कामों की जानकारी दी.

  • झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता

हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ झारखंड सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हो सका, उसे हेमंत सरकार ने सालभर में कर दिया.

  • पिछले एक साल में हर मोर्चे पर फेल रही हेमंत सरकार: सांसद महेश पोद्दार

हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सरकार की कमियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि सूचना आयोग, चुनाव आयोग को सरकार ने कमजोर किया है.

  • भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, भ्रष्टाचार रहे अनेक'

29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. राज्य सरकार इस संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं वहींं, विपक्षी भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें 'वर्ष एक, लूट, खसोट, हिंसा, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार रहे अनेक' कहा गया है.

  • पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा' खंड का उद्घाटन किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा गलियारे के शुरू होने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा.

  • पुलिस की बड़ी लापरवाही: पुजारी का हत्यारा जेल गेट से फरार, पुलिस कर्मियों में हड़कंप

सरायकेला में पुजारी की हत्या का आरोपी माझी बास्के पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. दरअसल, उसे मेडिकल जांच के बाद मंडल कारा ले जाया गया, जहां प्रवेश करने के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

  • कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

  • सुपरस्टार रजनीकांत नहीं करेंगे राजनीतिक दल का गठन

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है. रजनीकांत ने कहा कि वो कोई राजनीतिक दल का गठन नहीं करेंगे. रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि वह राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला किया हैं.

  • हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. हेमंत सरकार अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है. कई मायनों में इसे यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही राज्य की ओर से किसानों के साथ-साथ कई वर्गों के लिए नई योजनाएं भी शुरु की जा रही है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details