झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की खबरें

सीएम हेमंत सोरेन आज 3 विभागों की करेंगे समीक्षा. झारखंड में आज से खुल सकते हैं सभी शिक्षण संस्थान. झारखंड में आर्मर सेवा आज से बंद. आर के आनंद की याचिका पर सुनवाई आज. झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना. दिल्ली सीमा से किसानों को हटाने वाली याचिका पर SC में सुनवाई.

top-ten-news-of-jharkhand
16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Dec 16, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:30 AM IST

सीएम हेमंत सोरेन आज 3 विभागों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर यानी आज 3 विभाग की समीक्षा करेंगे. इन विभागों में शहरी विकास, आईटी और ई-गवर्नेंस और परिवहन विभाग शामिल हैं.

16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

झारखंड में आज से खुल सकते हैं सभी शिक्षण संस्थान

झारखंड में आज से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे, साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है.

झारखंड में आर्मर सेवा आज से बंद

झारखंड पुलिस, टाटा स्टील और मेडिका अस्पताल के सहयोग से संचालित इमरजेंसी आर्मर सेवा आज से बंद हो जाएगी. मेडिका अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही मामले से अवगत करा दिया था. अब लोगों को 108 एंबुलेंस का ही सहारा है.

आर के आनंद की याचिका पर सुनवाई आज

34 वें राष्ट्रीय खेल मामले के आरोपी आरके आनंद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना

राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से ठंढ़ बढ़ेगी, जिससे आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली सीमा से किसानों को हटाने वाली याचिका पर SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वे केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तत्काल हटाएं.

अमर जवान ज्योति की मशाल लेकर मोदीनगर पहुंचेगी भारतीय सेना

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश को मिली जीत का आज 49 साल पूरा हो रहा हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर जलाई मशाल को लेकर देश के कोने-कोने तक भारतीय सैनिक पहुंचेंगे. दिल्ली से शुरू होकर यह यात्रा बुधवार शाम मोदीनगर के मुलतानीमल मोदी डिग्री कॉलेज पहुंचेगी.

सीएम योगी के समक्ष आज नगरायुक्त रखेंगे स्मार्ट सिटी का एजेंडा

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मार्ट सिटी को लेकर प्रदेश के समस्त निगमाध्यक्ष और मेयर संग आज बैठक करेंगे. जनपद गाजियाबाद से भी नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर और मेयर आशा शर्मा बैठक में प्रमुखता से हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग होने जा रही बैठक में नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर बकायदा स्मार्ट सिटी के टैक्नीकल पहलुओं को रखेंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे का आज अंतिम दिन

राज्य में सियासी सरगर्मी के बीच टीएमसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों से उत्तर बंगाल दौरे पर हैं. आज वह दोपहर 12 बजे कूच बिहार में रैली करेंगी और फिर वापस कोलकाता लौट जाएंगी.

लखनऊ से मुंबई के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त रूट इस वक्त लखनऊ-मुंबई का रूट है, जहां ट्रेनों ने लंबी वेटिंग लिस्ट पाई जा रही थी. अभी से होली पर घर जाने के लिए ट्रेन में इस कदर वेटिंग है, कि 26-27 मार्च तक सीटें नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर ये है कि इंडियन रेलवे आज से लखनऊ-मुंबई रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details