झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 न्यूज

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...बाबरी विध्वंस की बरसी आज, अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा, पर्यटन और नेतरहाट विद्यालय के विकास की बनेगी योजना. झारखंड कोरोना अपडेट: संक्रमण का आंकड़ा हुआ 1,10,186, वायरस ने ली 979 संक्रमितों की जान.....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

top ten news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 6, 2020, 9:00 AM IST

  • बाबरी विध्वंस की बरसी आज, अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

28 बरस पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है. राम मंदिर की सांकेतिक नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी.

  • लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा, पर्यटन और नेतरहाट विद्यालय के विकास की बनेगी योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट दौरे पर आएंगे. यहां वो पर्यटन को बढ़ावा देने और नेतरहाट आवासीय स्कूल के विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. उनके साथ अधिकारियों की टीम भी रहेगी.

  • झारखंड कोरोना अपडेट: संक्रमण का आंकड़ा हुआ 1,10,186, वायरस ने ली 979 संक्रमितों की जान

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 4,096,89 लोगों का इलाज चल रहा है और 90,58,822 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में संक्रमण से 1,39,700 लोगों की मौत हुई है.

  • सात दिसंबर को आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना (एपीआरपी) के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

  • सीएए जनवरी से लागू हो सकता है: कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून के जनवरी से प्रभावी होने की बात कही है.

  • फाइजर ने भारत में कोविड टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए मांगी मंजूरी

यूके में कोविड टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद फाइजर ने भारत में भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.

  • किसान आंदोलन : नहीं बनी बात, अब 9 दिसंबर को फिर मिलेंगे

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. दोनों के बीच अगली बैठक नौ दिसंबर को होगी. शनिवार को बैठक के दौरान किसान हाथ में 'Yes' या 'No' की तख्ती लिए दिखाई दिए. वहीं राहत की बात यह है कि बैठक सकारात्मक रही है.

  • कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

  • पिस्टल-कारतूस लेकर फरार सीएम की सुरक्षा में तैनात रहा सिपाही होगा बर्खास्त, तलाश में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही राजू कुमार 25 मई 2019 से लापता है. वो पिस्टल और कारतूस लेकर फरार है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब उस पर विभागीय कार्रवाई कर रही है.

  • RJD के वरिष्ठ नेता ने लालू यादव से की मुलाकात, CM नीतीश पर साधा निशाना

रांची में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनके आसपास रहने वाले करीबियों के भी फोन कॉल डिटेल की जांच की जाए. स्पष्ट हो जाएगा कि नीतीश कुमार ने मतगणना के दिन अधिकारियों को फोन करके गलत तरीके से चुनाव जीतने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details