कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. लोकप्रिय नेता पटेल को कांग्रेस का स्तंभ माना जाता था. उनसे जब संस्मरण लिखने की बात कही गई थी उन्होंने कहा था कि सारे राज उनके साथ जमीदोज हो जाएंगे.
- सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद पटेल, राहुल गांधी रहे मौजूद
कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पिरमान में किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए.
- 26/11 हमला : ना'पाक' आतंकी हरकत से छलनी हुई थी मायानगरी
26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हमले से मुंबई दहल उठी थी. आज मुंबई हमले की 12वीं बरसी है, जिसे पाकिस्तान ने समर्थन दिया था. इस हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे.
- ब्रह्मोस मांग रहे कई देश, केवल रक्षात्मक संस्करण देगा भारत
भारत निर्यात के लिए ब्रह्मोस का केवल भूमि से समुद्र संस्करण पेशकश कर रहा है. इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि इसका उपयोग केवल सुरक्षात्मक उद्देश्यों के लिए किया जा सके. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की साजिश नाकाम, दूसरे राज्यों के 43 शिक्षण संस्थान ब्लैक लिस्टेड
झारखंड में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के नाम पर बड़े घोटाले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुल 43 शिक्षण संस्थानों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
- यूपी में लगा एस्मा, अगले छह माह तक नहीं हो सकेगी हड़ताल
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है. इस कानून के मुताबिक अब अगले छह महीने तक राज्य में किसी भी सरकारी विभाग, सरकार के नियंत्रण वाले निगम, प्राधिकरणों में हड़ताल करने पर रोक रहेगी. राज्य में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल नहीं कर सकेंगे.