झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की अब तक की खबरें

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,224, महाराष्ट्र-उत्तराखंड समेत सात राज्यों में कोरोना जांच बढ़ाने की सलाह, बिहार में सरकार गठन पर सुशील मोदी पर प्रतिक्रिया, पूर्वी लद्दाख में टेंशन कम करने के '3 चरण प्लान'अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से एक मरीज की मौत,ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top 10 @11AM...

Top ten news
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Nov 12, 2020, 11:05 AM IST

पिछले 24 घंटे में 47 हजार से अधिक नए कोरोना केस, स्मृति ईरानी का टेस्ट नेगेटिव

देश में पिछले 24 घंट में कोरोना के 47,905 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 86,83,917 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे 550 लोगों की मौत हो गई है, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,28,121 हो गया है.

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,224, अब तक 913 संक्रमितों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,224 पहुंच गया है. इनमें कुल 100302 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 913 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 284 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4009 है.

महाराष्ट्र-उत्तराखंड समेत सात राज्यों में कोरोना जांच बढ़ाने सलाह : स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और गोवा के मुख्यमंत्रियों, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से बातचीत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने इन राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधान सचिवों और अतिरिक्त सचिवों से कोरोना से होनी वाली मौतों में कमी लाने के लिए कोरोना मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, इस तारीख को तय हुआ शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है. सूत्रों की माने तो दीपावली के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी मामले में झारखंड से तीन शातिर को दबोचा

ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पौने तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में तीन शातिरों को झारखंड के जामताड़ा से दबोचा है. कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

लापरवाही: अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से एक मरीज की मौत, 19 मरीजों की जान पर आफत

राजधानी के रिम्स में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. रिम्स के ट्रामा सेंटर (कोविड वार्ड) में मंगलवार की रात अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गया. जिससे एक मरीज की मौत हो गई. जिस समय ऑक्सीजन खत्म हुआ उस समय रिम्स के कोविड वार्ड और आईसीयू में लगभग 19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

बिहार विजय के बाद बोले पीएम मोदी, मौत के खेल से कोई मत नहीं पाता

बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. इस सफलता से उत्साहित भाजपा नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रही है.


पाक ने माना, मुंबई हमलों के आतंकी पाकिस्तान से थे

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने स्वीकार किया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान के थे.

पूर्वी लद्दाख में टेंशन कम करने के '3 चरण प्लान' को मानता है भारत तो होगी हार!

चीन ने भारत को पूर्वी लद्दाख में सेना का जमावड़ा हटाने के लिए तीन प्रस्तावों का सेट दिया है, लेकिन ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाते हैं, तो चीन फायदे में रहेगा, जबकि भारत को सामरिक नुकसान होगा. पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

ओवैसी सुंदर लेकिन जुबान जहरीली, बिहार में 5 सीटें मिलना चिंताजनक : गिरिराज

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि PM मोदी गरीबों के मसीहा हैं. बिहार के गांव - गांव में उन्होंने बिजली पहुंचवाई, घर घर गैस कनेक्शन पहुंचवाया, घर घर शौचालय बनवाया. गरीबों के हित के लिए कई कार्य किये हैं. सब लोगों ने एकजुट होकर वोट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details