झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की बड़ी खबरें

धनबाद में ADGP के घर में हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका. सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन. उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब. उप्र में दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा. LIVE : 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@1PM

Top 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Oct 13, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:16 PM IST

  • धनबाद में ADGP के घर में हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के लुबी सर्कुलर रोड स्थित डीडीसी आवास के पीछे वीवीआइपी माने जाने वाले इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार रात एक डॉक्टर और एक आईपीएस अधिकारी के घर पर धावा बोला.

  • सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन

भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.

  • उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब

त्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लड़कियों पर तेजाब से हमले का बड़ा मामला सामने आया है, जहां सोते वक्त तीन दलित बहनों पर तेजाब उड़ेल दिया गया. हमले में तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं. इस हमले में सबसे बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल है, जबकि अन्य दो बहनें भी तेजाब के छींटे पड़ने से घायल हो गई हैं.

  • बिहार : तीन बच्चों और एक महिला की झुलसकर मौत, 1 घायल

बिहार के शिवनंदपुर गांव में देर रात आग लगने के कारण 3 बच्चे समेत एक महिला की झुलस कर मौत ही गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • उप्र में दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 65 वर्षीय एक दलित व्यक्ति को मूत्र पीने पर मजबूर करने की घटना सामने आई है. जब बुजुर्ग दलित ने ऐसा करने से मना किया, तो उन पर लाठी से हमला कर दिया गया.

  • देश में 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ

भारत में धीरे-धीरे नए मामले आने कम हो रहे है. वहीं यहा रिकवरी रेट 86.78% हो गया है. वहीं अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,75,881 है जिसमें से 62,27,295 ठीक हो चुके हैं, 1,09,856 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8,38,729 एक्टिव केस हैं.

  • जैप और नवनियुक्त होमगार्ड्स का आंदोलन 8वें दिन भी जारी, सरकार से नहीं मिल रहा कोई रिस्पॉन्स

रांची के मोरहाबादी मैदान में जैप और नव नियुक्त होमगार्ड्स का आंदोलन आठवें दिन भी जारी है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है और न ही किसी ने इनका हाल-चाल जाना.

  • दर्शन के लिए बाबा मंदिर पहुंचे दीपक प्रकाश, विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर की पूजा अर्चना

झारखंड के दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव होने हैं. जबकि बिहार में पूरे विधानसभा सीटों पर चुनाव है. ऐसे में प्रत्याशी बाबा दरबार पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी जीत की कामना कर रहे हैं.

  • बिहार चुनाव के लिए पप्पू यादव के साथ गठबंधन कर सकती है शिवसेना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक गठबंधन को लेकर किसी भी पार्टी से बातचीत नहीं हुई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन को लेकर अन्य पार्टियों के साथ बातचीत हो सकती है.

  • रांचीः युवक के पास से सैकड़ों पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रांची में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से सैकड़ों पासपोर्ट के साथ लाखों रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details