- 24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत
नई दिल्लीःभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442नए मामले सामने आए हैं और 903मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816हो गई है, जिनमें 9,34,427सक्रिय मामले, 55,86,704/ ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं.
- बिहार महासमर 2020 : भाजपा-जदयू आज उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. सभी राजनीतिक दलों को एक-दो दिन में अपने सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को तय करना ही होगा.
- बिहार महासमर 2020 : कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची
बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.
- झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है. नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई.
- हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.
- कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान