झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार के चुनावी रण में 'छड़ी ' दिखाकर वोट मांगेगा JMM, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी रिपोर्ट. तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को सम्मानित किया. रांचीः करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं रुका धर्म परिवर्तन तो करेंगे आंदोलन. जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'.कांग्रेस से राजद की अपील- जिद छोड़ो, कर लो समझौता. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@9PM

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Sep 29, 2020, 9:01 PM IST

  • जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में रोहतांग टनल की नींव रखी थी. यह टनल लाहौल स्पीति के रहने वाले टशी दावा को अटलजी की दोस्ती का एक तोहफा था. यह टनल बेशक आज अपना अस्तित्व खुद लिख रही है, लेकिन इसे हमेशा दो दोस्तों की दोस्ती के रूप में याद किया जाएगा.

  • बिहार के चुनावी रण में 'छड़ी ' दिखाकर वोट मांगेगा JMM, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

झारखंड की सत्ता में काबिज शिबू सोरेन की पार्टी जेएमएम ने भी कमर कस ली है. बिहार के रण में जेएमएम के नेता तीर-धनुष नहीं बल्कि छड़ी दिखाकर वोट मांगते नजर आएंगे. जेएमएम को बिहार में चुनाव चिन्ह 'छड़ी' मिला है.

  • कांग्रेस से राजद की अपील- जिद छोड़ो, कर लो समझौता

मनोज झा ने कांग्रेस से अपील है कि सीटों पर जिद छोड़ आरजेडी के साथ गठबंधन करे. कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे.

  • तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को सम्मानित किया

रांची में सभी जिलों से आए तबलीगी जमात के उलेमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उलेमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

  • रांचीः करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं रुका धर्म परिवर्तन तो करेंगे आंदोलन

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच जल्द से जल्द पूरी करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए कलाकार थे. उनको न्याय दिलाने के लिए करणी सेना हर तरह से खड़ी है.

  • दुमका विधानसभा सीट से बसंत सोरेन होंगे जेएमएम के उम्मीदवार, 3 नवंबर को होगा मतदान

झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. दुमका सीट से झामुमो ने बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

  • बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 3 नवंबर को होगा मतदान

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी डंका बज चुका है. इसे लेकर मंगलवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इस उपचुनाव में कुल 3 लाख 11 हजार 678 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

  • उपचुनाव के तारीख की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस ने किया दुमका-बेरमो में महागठबंधन की जीत का दावा

दुमका और बेरमो विधानसभा के उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि दुमका-बेरमो में महागठबंधन की जीत तय है.

  • VBU की छात्राओं को भेजा गया अश्लील फोटो और पोर्न वीडियो, तहकीकात जारी

हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय मे शर्मसार होने वाली घटना घटी है, जहां ऑनलाइन पढ़ाने वाले ग्रुप से नंबर निकालकर छात्राओं को अश्लील फोटो और पोर्न वीडियो भेजा गया है. यहां तक कि अश्लील टिप्पणियां भी की गई है.

  • धनबादः पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड सर्वप्रथम संक्रमितों की रिपोर्ट IDSP को सौंपेगी, DC ने दिए निर्देश

धनबाद में डीसी उमा शंकर सिंह ने पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट तत्काल आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीसी ने आरटीृ-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच करने के लिए अनुमति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details