झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की बड़ी खबरें

रांचीः कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी, इनकम टैक्स में अनियमितता का मामला. तीन चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 10 नवंबर को नतीजे.भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित. मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना से थे संक्रमित. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@3PM

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Sep 25, 2020, 3:03 PM IST

  • रांचीः कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी, इनकम टैक्स में अनियमितता का मामला

रांची में इनकम टैक्स का छापा. बिल्डर के दफ्तर और आवास पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम. राजधानी रांची और कोलकाता में चल रही है छापेमारी. व्यवसायी का कंस्ट्रक्शन, खाने के तेल सहित कई अन्य है कारोबार. इनकम टैक्स में अनियमितता का है मामला.

  • तीन चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 10 नवंबर को नतीजे

चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 94 सीटों पर, जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 10 नवंबर को चुनाव परिणामों का एलान किया जाएगा.

  • वैचारिक तंत्र और राजनीतिक मंत्र साफ, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि : पीएम मोदी

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिन साथियों ने अपनी जीवन लीला समाज की सेवा करते-करते समाप्त कर दी, उन दिवंगत साथियों को आदरपूर्वक नमन. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित उपाध्याय द्वारा दिखाए गए राह पर हमें आगे बढ़ना है.

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उनके बेटे ने इसकी पुष्टि की है. वह कोरोना से संक्रमित थे. चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत हिंदी गानों में अपार लोकप्रियता पाई थी. हिंदी फिल्मों में एक समय में वह सलमान खान की आवाज माने जाते थे. 1980 की सुपरहिट फिल्म 'एक दूजे के लिए' से देश के हर प्रेमी का दिल को छू लिया था.

  • कोविड-19 के बीच एहतियात के साथ होंगे बिहार चुनाव

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि इस बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. चुनावा के दौरान कोविड-19 को लेकर सारे एहतियात के बीच चुनाव होंगे.

  • कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 76,438 संक्रमित, 652 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 76,438 पहुंच गया है. इनमें कुल 62,945 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1349 मरीज मिले.

  • दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद

बोकारो के चास बाइपास स्थित भलोटिया गली में श्रीराम सेल्स के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती आग ने भयानक रूप ले लिया. आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

  • रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रामगढ़ के पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

  • चार्जशीट में सलमान खुर्शीद व प्रशांत भूषण का भी नाम शामिल

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में दायर चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने सलमान खुर्शीद और अधिवक्ता प्रशांत भूषण का नाम शामिल किया है. इसके अलावा चार्जशीट में कई नेता, वकील और एक्टिविस्ट के नाम भी सामने आए हैं. उनके नाम कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां और एक आरोपी खालिद सैफी ने अपने प्रकटीकरण बयान में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details