संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे.
झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 76,438 संक्रमित, 652 लोगों की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 76,438 पहुंच गया है. इनमें कुल 62,945 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1349 मरीज मिले.
- दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद
बोकारो के चास बाइपास स्थित भलोटिया गली में श्रीराम सेल्स के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती आग ने भयानक रूप ले लिया. आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
- रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
रामगढ़ के पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
- चार्जशीट में सलमान खुर्शीद व प्रशांत भूषण का भी नाम शामिल
उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में दायर चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने सलमान खुर्शीद और अधिवक्ता प्रशांत भूषण का नाम शामिल किया है. इसके अलावा चार्जशीट में कई नेता, वकील और एक्टिविस्ट के नाम भी सामने आए हैं. उनके नाम कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां और एक आरोपी खालिद सैफी ने अपने प्रकटीकरण बयान में लिया.