झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की खबरें

सेना में शामिल किए जा सकते हैं दो कूबड़ वाले ऊंट, जानें खासियत. मॉनसून सत्र के दौरान महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट जारी की, राज्य पुलिस के संसाधनों में भारी कमी. सीएम से मिला राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा सरना कोड लागू करने के लिए ज्ञापन. सीमा गतिरोध : भारत-चीन के सैन्य कमांडर कर रहे छठे दौर की वार्ता. सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव लाएगी सरकार, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@9PM

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top ten news of jharkhand

By

Published : Sep 21, 2020, 9:01 PM IST

  • सेना में शामिल किए जा सकते हैं दो कूबड़ वाले ऊंट, जानें खासियत

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गश्त लगाने में सैनिकों की मदद के लिए लद्दाख के प्रसिद्ध दो कूबड़ वाले ऊंट जल्द ही भारतीय सेना में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें कि इस समय पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. तनाव को कम करने को लेकर दोनों पक्षों में कई वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक सभी बेनतीजा साबित हुई हैं.

  • मॉनसून सत्र के दौरान महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट जारी की, राज्य पुलिस के संसाधनों में भारी कमी

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में परंपरा के अनुसार महालेखाकार इंदु अग्रवाल ने राज्य वित्त लेखा परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके तीन हिस्से हैं पहला राज्य वित्त लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, दूसरा राजस्व लेखा परीक्षा प्रतिवेदन और तीसरा सिविल लेखा परीक्षा प्रतिवेदन.

  • सीएम से मिला राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा सरना कोड लागू करने के लिए ज्ञापन

रांची में झारखंड मंत्रालय में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सीएम को सरना धर्म कोड बिल पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने और धार्मिक जमीन की सुरक्षा करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.

  • सीमा गतिरोध : भारत-चीन के सैन्य कमांडर कर रहे छठे दौर की वार्ता

पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों की वापसी पर सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया. चीनी पक्ष की अगुवाई दक्षिणी शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने की.

  • सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव लाएगी सरकार, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

मंगलवार को मानसून सत्र के अंतिम दिन, झारखंड सरकार सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव ला सकती है. दरअसल, आदिवासी बहुल झारखंड का जनजातीय समाज सरना धर्म कोड की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन करता आया है.

  • राहुल गांधी का तंज, अपनी गलत नीतियों को नहीं देखती मोदी सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार अपने अहंकार में देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराती है, जबकि अपने कुशासन पर चुप है.

  • 23 सितंबर से हटिया डैम से प्रत्येक दिन नियमित होगी जलापूर्ति, अप्रैल महीने से जारी थी राशनिंग

रांची में नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जल आपूर्ति शाखा और पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के इंजीनियरों के साथ बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से हटिया डैम आश्रित क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

  • सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में फूट, 3 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी घर रवाना

रांची के मोरहाबादी से 3 जिलों के पुलिसकर्मी मैदान छोड़कर वापस घर लौट गए हैं, जबकि मोरहाबादी मैदान में जमे हुए सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह अफवाह है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि पुलिसकर्मी दो गुटों में बंट गए हैं.

  • कृषि बिल का NDA ने किया स्वागत तो UPA ने बताया किसान विरोधी, जानिए झारखंड के विधायकों की राय

संसद में कृषि विधेयक पास होने के बाद विपक्षी दल संसद से लेकर सड़क तक विरोध करने में लगे हैं. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने किसान बिल का विरोध करते हुए कहा कि या फिर किसानों के अधिकारों के हनन के लिए लाया गया है. इस बिल के आने के बाद कॉर्पोरेट घरानों को लाभ मिलेगा और वो किसानों को मजदूर बनाकर रखेंगे. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बिल को किसानों के लिए हितकारी बताया है.

  • रामगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 6.50 लाख की लूट, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

रामगढ़ के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 6.50 लाख की लूट. बाइक सवार पांच लुटेरों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम. दानिश पेट्रोल पंप हेहल का कर्मी राजेंद्र पेट्रोल पंप का साढे छह लाख रुपये लेकर एसबीआई बैंक बरकाकाना में जमा कराने जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details