झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 61,474 पहुंच गया है. इनमें कुल 46,583 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1509 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
- भूमि अधिग्रहण बिल सही, विपक्ष कर रही ओछी राजनीति: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार के संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल को झारखंड की जनता के हित में बताते हुए विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन कानून की याद दिलाते हुए सवाल किया और पूछा कि अगर वह बिल सही था तो यह बिल गलत कैसे हो सकता है.
- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप
रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर उदय कुमार वर्मा पिछले 8 दिनों से गायब हैं. आशंका जताई जा रही है कि जूनियर इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले को लेकर रांची के सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
- धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली
कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी बमबाजी आए दिन होते रहते हैं. खासकर कोयला खदानों में यह देखने को मिलता है. एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के आवास के पास फायरिंग की गई है.
- कोरोना इफेक्ट: भागती दौड़ती जिंदगी पर ब्रेक, लोगों में हो रहा मानसिक बदलाव
वैश्विक महामारी कोरोना ने आम लोगों की भागती दौड़ती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. ऐसे में कोरोना से संक्रमित मरीजों में डर, चिंता, मानसिक बदलाव की स्थिति देखी जा रही है.