झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
झारखंड की 10 बड़ी खबरें . सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तहत आज से खुलेंगे बाबाधाम और बासुकीनाथ के कपाट. सिर्फ झारखंड के लोगों को ही दर्शन की सशर्त अनुमति है. देवघर में हर घंटे 50 और बासुकीनाथ में 40 व्यक्ति ही प्रतिघंटे दर्शन कर सकेंगे.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है.
जमशेदपुर के निर्माणकर्ता सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन मनाया जाएगा. दोराबजी टाटा का जन्मदिन कोरोना वायरस के बीच वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो, इस संबंध में आज रांची में तेजप्रताप यादव राजनीति को लेकर पिता से चर्चा करेंगे.
आज माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक हो सकती है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी कि क्या ऐसे विकल्प निकाले जा सकते हैं, जिनसे घाटे की भरपाई की जा सके.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्रों ने आज देशव्यापी धरने की घोषणा की है.
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर नजर रहेगी.
मथुरा में चार साल पहले जवाहर बाग कांड की जांच के लिए दायर की गई याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट आज से सुनवाई करेगा. जवाहर बाग में कब्जा जमाए बैठे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस बल पर हिंसक हमला हुआ था. इसमें एसपी मुकुल द्विवेदी, दारोगा संतोष यादव सहित 30 लोगों की हत्या कर दी गई थी. ये कांड जून 2016 में हुआ था
राजस्थान में आज सीएम गहलोत करेंगे कैबिनेट मीटिंग, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हो सकती है चर्चा
मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आज बारिश होने की संभावना जतायी है. झारखंड के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.