झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान. कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में. 616 करोड़ के 6 पावर सब स्टेशन का उद्घाटन, सीएम ने कहा- कोरोना काल में सरकार हतोत्साहित नहीं. जमीन विवाद में परिवार के दो गुट आपस भिड़े, वीडियो में देखें शख्स ने कैसे चला दी गोली. झारखंड कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, आयरन ओर माइंस किये आरक्षित. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @9PM

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top ten news of jharkhand

By

Published : Aug 18, 2020, 9:00 PM IST

  • चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम है. इसके लिए उसने अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

  • कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंचेगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य मंत्रालय) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि भारत में तीन टीके विकसित किए जा रहे हैं और सभी अलग-अलग चरणों में हैं. उन्होंने कहा उनमें से एक टीका आज या कल तीसरे चरण में प्रवेश करेगी.

  • 616 करोड़ के 6 पावर सब स्टेशन का उद्घाटन, सीएम ने कहा- कोरोना काल में सरकार हतोत्साहित नहीं

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 616 करोड़ के बजट से छह पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में छह पावर ग्रिड का उद्घाटन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

  • जमीन विवाद में परिवार के दो गुट आपस भिड़े, वीडियो में देखें शख्स ने कैसे चला दी गोली

रांची के मांडर थाना के केसकानी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बता दें कि एक ही परिवार में जमीन बंटवारे के दौरान विवाद हो गया था इस दौरान एक शख्स ने गोली चला दी.

  • झारखंड कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, आयरन ओर माइंस किये आरक्षित

झारखंड स्टेट कैबिनेट की बैठक हुई. राजीव अरुण एक्का ने बताया कि बैठक में कुल 9 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से एक पर सहमति नहीं बनी. वहीं 8 प्रस्तावों को हरि झंडी दी गई है. बैठक में यह तय हुआ कि 22 मार्च से लॉकडाउन की अवधि तक राज्य के खुदरा शराब विक्रेताओं से एक्साइज ड्यूटी नहीं ली जाए. एक्साइज ड्यूटी का निर्धारण उनकी ओर से किए गए उत्पाद उठाव पर किया जाएगा.

  • ट्रांसफर-पोस्टिंग में हो रहा है पैसे का खेल, ध्यान दें सीएम: बाबूलाल मरांडी

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी हो रही है.

  • रांची: डिप्टी मेयर ने लिखा डीसी को पत्र, कहा- जल्द खोला जाए अटल स्मृति वेंडर मार्केट

रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से बंद है. जिसकी वजह से वेंडर मार्केट के दुकानदर ने मार्केट नहीं खुलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

  • गिरिडीह में 40 लाख की ठगी का आरोपी रांची से गिरफ्तार, शिक्षा विभाग के कर्मचारी से भी की जा रही पूछताछ

नौकरी के नाम पर 60 बेरोजगारों से ठगी के मुख्य आरोपी को गिरिडीह पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने और पीड़ितों से 40 लाख रुपये ठगने का आरोप है. पुलिस इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है. इस कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना बने बीएसएफ में डीजी, जानें उनकी उपलब्धि

नेतरहाट स्कूल लातेहार की उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया है. इस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र राकेश अस्थाना बीएसएफ में डीजी बनाए गए हैं. बता दें कि वर्ष 1984 में राकेश अस्थाना पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए. पहले प्रयास में ही वह गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी बने. उसके बाद उन्होंने अपने सेवाकाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

  • मालगाड़ी की वैगन हुई बेपटरी, हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग रहा बाधित

धनबाद के प्रधानखंता स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर गई. इससे हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग का परिचालन कुछ देर तक बाधित रहा. हालांकि,राहत टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वैगन को उठा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details