झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. आज से खुल जाएगा माता वैष्णो देवी का दरबार. रांची रेल मंडल में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का अंतिम दिन. रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में आज से हटेगा 4G सेवा पर से बैन.

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
top ten news of jharkhand

By

Published : Aug 16, 2020, 7:08 AM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज से केंद्र शासित प्रदेश के अंदर आने वाले सभी मुख्य धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला किया है. इस फैसले से वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों का इंतजार अब खत्म होगा. आज वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू हो सकेगी. हालांकि, माता वैष्णो देवी के दर्शन रोजाना सिर्फ 5 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे.
  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर जमशेदपुर में भाजपा की ओर से 20 हजार मास्क का वितरण किया जाएगा.
  • रांची रेल मंडल में 10 अगस्त से विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का आयोजन किया था. जिसका आज अंतिम दिन है. वर्तमान परिस्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन बहुत कम हो रहा है. इसलिए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेल पटरियों की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया.
  • रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने यह चेतावनी जारी की है.
  • (बीईओ)-2019 की (प्रारंभिक परीक्षा) प्रीलिम्स लिखित परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. इस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पांच लाख 28 हजार से ज्यादा आवेदन किए गए हैं. यह एग्जाम उत्तर प्रदेश में प्रखंड शिक्षा अधिकारी के 309 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए है.
  • जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट बहाली को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला आया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 4जी इंटरनेट सेवा पर से बैन जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में ट्रायल के आधार पर 15 अगस्त के बाद से हटा लिया जाएगा. अटार्नी जनरल केके वेनुगोपाल ने कहा कि 16 अगस्त से 4 जी इंटरनेट सेवा पर से प्रतिबंध ट्रायल के तौर पर जम्मू-कश्मीर के दो जिले से हटा लिए जाएंगे.
  • छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है. यह लॉकडाउन 23 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह लॉकडाउन रायगढ़ नगर निगम, नगर पंचायत सरिया, धरमजयगढ़ जैसे शहरी क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा.
  • आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए बनाए गए मंत्रियों के चार समूहों और उनके समन्वय अधिकारियों के साथ आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. मंत्री ड्राफ्ट तैयार करके 25 अगस्त तक अपनी सिफारिशें देंगे. इन सिफारिशों के मिलने के बाद नीति आयोग से चर्चा होगी. इसके बाद तीन वर्ष का फाइनल ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा. रोडमैप में एक साल, छह महीने और तीन माह के लक्ष्य भी होंगे.
  • छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आज आयोजित बैठक में महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रमुख अधिकारियों से करेंगे संवाद.
  • आज महान कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती है. उनका जन्म 16 अगस्त, 1904 को प्रयाग में ठाकुर रामनाथ सिंह के घर हुआ था. उनकी प्रमुख रचनाओं में कविता-संग्रह 'मुकुल', कहानी संग्रह 'बिखरे मोती', 'सीधे-सादे चित्र और 'चित्रारा शामिल है. 'झाँसी की रानी' उनकी इतनी बहुचर्चित रचना रही कि उसने समय और देश की सीमाओं को लांघ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details