झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 20 मई की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...'सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी', जानिए कोमल ने क्यों दी जान?, ई-पास की बाध्यता नहीं होगी खत्म, हाईकोर्ट का नीतिगत फैसले पर हस्तक्षेप करने से इंकार, सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.', पाषाण युग में जीने को मजबूर गुमला के इस गांव के लोग, झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक हर जिले में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2021, 9:00 PM IST

  • 'सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी', जानिए कोमल ने क्यों दी जान?

गुजरात के अहमदाबाद की आयशा खान की तरह धनबाद में एक रेलवे कर्मी की पत्नी कोमल पटेल ने सुसाइड वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी. मौत से पहले अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला. जिसमें उसने आपबीती बयां की.

  • ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, जानिए कितना हो सकता है घातक?

कोरोना के बाद कोरोना का नया स्ट्रेन आया. उसके बाद ब्लैग फंगस ने लोगों को अपनी चपेट में लिया. अभी ब्लैग फंगस पर जांच चल ही रही है कि अब व्हाइट फंगस का खतरा सिर पर मंडरा रहा है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए क्या है ब्लैक फंगस और आपके लिए ये कितना खतरनाक हो सकता है?

  • एक ही परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, 14 दिनों में गई 6 की जान

देश समेत झारखंड में कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है, लेकिन हजारीबाग में कोरोना ने एक ही परिवार के 6 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी. हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं ग्रामीण कोरोना के खौफ से सदमे में हैं.

  • ई-पास की बाध्यता नहीं होगी खत्म, हाईकोर्ट का नीतिगत फैसले पर हस्तक्षेप करने से इंकार

झारखंड सरकार के ई-पास को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार के ई-पास को नीतिगत फैसला मानते हुए इसमें हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है. अदालत ने यह माना कि, यह राज्य सरकार का नीतिगत फैसला है. इसमें अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकता है, इसलिए उन्होंने याचिका को खारिज कर दिया है.

  • महज 13 घंटे में उजड़ गया सांगली का हंसता खेलता परिवार

महाराष्ट्र के शिराला तहसील के शिरशी गांव में कोरोना से महज 13 घंटे में एक परिवार उजड़ गया. मां, बाप व बच्चे तीनों की मौत हो गई. इससे पूरा परिवार बर्बाद हो गया.

  • सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

तेजस्वी के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने को सत्ता पक्ष नौटंकी करार दे रहा है. दूसरी ओर आरजेडी इसके जरिए सरकारी इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है. लगातार लालू परिवार पर निशाना साधते देख रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई और दोनों ट्विटर पर ही आमने-सामने आ गए.

  • कहां रुका है विकास? पाषाण युग में जीने को मजबूर गुमला के इस गांव के लोग

गुमला में मिरचाई पाठ जैसे कई गांव में लोग आज भी पाषाण युग में जीने को मजबूर हैं. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते लोगों को काफी दिक्कत होती है. ग्रामीण तीन किलोमीटर का सफर तय कर पीने का पानी लाते हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक हर जिले में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना के तीसरे लहर से निपटने की तैयारी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि कब तक लग जाएगा हर जिला में ऑक्सीजन प्लांट.

  • झामुमो का भाजपा पर पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य बोले-जिम्मेदारी से भाग रही है केंद्र सरकार

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केंद्र सरकार ही दे सकती है. साथ ही कहा कि आज देश में जो हालात है उसकी जिम्मेदार भाजपा है.

  • पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल, कोरोना रोकथाम को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे उपायों की चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details