झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में तीन मई की बड़ी खबरें

कोरोना संकट के कारण बाधित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, झारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय, झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गिरिडीहः 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को कुएं से निकाला, जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के लिए 10 ऑक्सीजन टैंक हुए रवाना...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2021, 7:01 PM IST

  • कोरोना संकट के कारण बाधित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

कोरोना के कारण बाधित हो रहे विकास कार्यों में गति लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानी 4 मई को बैठक बुलाई है. वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री बैठक लेंगे.

  • झारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, महामारी से सचिवालय के 24 अधिकारी-कर्मचारी की मौत

झारखंड में कोरोना का कोहराम जारी है. स्थिति इतनी खराब है कि अधिकारी-कर्मचारी से भरे रहने वाले सचिवालय के ज्यादातर विभागों में अभी-भी ताला लटका है. कोरोना से अब तक 24 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी की मौत हो चुकी है.

  • कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के संकेत हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट के पास ही कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है.

  • झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं

धनबाद के झरिया बाजार में दुकानदार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने सख्ती की. इस बीज कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस की तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

  • गिरिडीहः 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को कुएं से निकाला, कुएं से निकलते ही ऐसे भागा

जंगली हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों विचरण कर रहा है. इसी दौरान रविवार को रात में हाथी का एक बच्चा एक कुएं में गिर गया. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू में जुटी है. हाथी के बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है.

  • जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के लिए 10 ऑक्सीजन टैंक हुए रवाना

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे के गुड्स यार्ड से ऑक्सीजन का 10 टैंक रेलमार्ग से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. रेलमार्ग से पहली बार ऑक्सीजन टैंक भेजे जा रहे हैं.

  • मौसम ने ली करवटः रांची में तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

सोमवार को राजधानी रांची में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादलों के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हुई. जिससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

  • NEET-PG परीक्षा चार महीने के लिए स्थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अहम फैसले में NEET-PG परीक्षा को 4 महीने के लिए स्थगित करने को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के मद्देनजर कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है.

  • कोरोना वैक्सीन के नए ऑर्डर नहीं देने की खबर गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के पिछले 10 करोड़ डोज के ऑर्डर में से 8.744 करोड़ डोज 3 मई तक डिलीवर कर दी गई. इसके अतिरिक्त, भारत बायोटेक को 5 करोड़ वैक्सीन की डोज के लिए सौ फीसदी एडवांस 787.50 करोड़ रुपये मई, जून और जुलाई के लिए जारी किया जा चुका है.

  • बोकारोः कोविड-19 गाइडलाइन पालन कराने गए दारोगा पर पथराव, एक हिरासत में

बोकारो में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने गए दारोगा पर लोगों ने पथराव करते हुए मारपीट की. दारोगा एक दुकानदार को दुकान खोलने से मना कर रहे थे इस बीच उक्त दुकानदार पुलिस से ही भिड़ गया. इस बीच भीड़ ने भी दुकानदार के सपोर्ट में पुलिस पर पथराव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details