झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने लगी है. 14 मई को राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा, जो राज्य के लिए राहत भरी खबर है. शुक्रवार को राज्य में 3776 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि 7112 लोग स्वस्थ हुए.
- झारखंड में कोरोना से थोड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 3,776 नए मामले, 76 लोगों की गई जान
पूरे देश में कोरोना से हाहाकर मचा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं हैं. हालांकि आज सूबे में थोड़ी राहत है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 3,776 नए केस मिले और 76 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 34,80,331 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 28,25,459 लोगों को पहला डोज और 6,54,872 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- कोरोना इफेक्टः किराए पर वाहन चलाने वालों पर दोगुनी मार, फाइनेंसर लगातार EMI का बना रहे दबाव
कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है. कई लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे ही खराब स्थिति से वैसे लोग गुजर रहे हैं जिनका घर चारपहिया वाहन को किराए पर चलाने से चलता था. गिरिडीह में भी किराए पर वाहन चलाने वाले लोगों पर फाइनेंसर ईएमआई का दबाव बना रहे हैं.
- RT-PCR की ज्यादा फी लेने पर लाल पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील
रांची में RT-PCR जांच के लिए निर्धारित फीस से ज्यादा लेने पर जिला प्रशासन ने लाल पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया है. दरअसल होम कलेक्शन करने के नाम पर निर्धारित 600 रुपए की जगह 900 से लेकर 1500 तक की वसूली की जा रही थी.
- रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ
कोरोना संक्रमण के कारण समाज के सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. ऐसे में कई हाथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रांची की अधिवक्ता रूना मिश्रा शुक्ला भी इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं. वे जरूरतमंद तक खाना पहुंचा रहीं है.