झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का किया घेराव, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पूर्व मंत्री योगेंद्र साव

ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का किया घेराव, रैयतों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप, 'अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपये पर मुंह क्यों नहीं खोलते?', केंद्र पर लालू का हमला, धनतेरस पर सोने की खरीद के लिए ये हैं 7 Golden Tips, सोना खरीदने का सबसे सही तरीका...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM

top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 20, 2022, 3:00 PM IST

  • ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का किया घेराव, रैयतों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

रामगढ़ में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का घेराव किया (hostage former minister Yogendra Sao in Ramgarh) है. जमीन कब्जा मामले को लेकर आक्रोशित गांव वालों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब 2 घंटे तक उन्हें गाड़ी से उतरने नहीं दिया

  • 'अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपये पर मुंह क्यों नहीं खोलते?', केंद्र पर लालू का हमला

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट पर लालू का ट्वीट (Lalu Yadav statement on Rupee Vs Dollar) आया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर. डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार.'

  • धनतेरस पर सोने की खरीद के लिए ये हैं 7 Golden Tips, सोना खरीदने का सबसे सही तरीका

असली जैसी दिखने वाली काफी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आ जाने से असली नकली की पहचान काफी कठिन होती है. सस्ते व अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसे भीड़भाड़ वाले मौकों पर कई दुकानदार ग्राहकों को ऐसा सामान भी बेच देते हैं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

  • Rape in Khunti: चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी चाचा गिरफ्तार

खूंटी में दुष्कर्म की एक घटना ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया (Rape in Khunti) है. रनिया थाना क्षेत्र में एक 39 वर्षीय रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने अपनी चार साल की भतीजी की अस्मत से खिलवाड़ किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का घेरावः जमीन कब्जा मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण

रामगढ़ में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का घेराव किया (protest against former minister Yogendra Sao) है. जमीन कब्जा मामले को लेकर आक्रोशित गांव वालों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब 2 घंटे तक उन्हें घेरे रखा.

  • Video: मददगार साबित हुए जीपीएस, पांच घंटे में चोरी का ट्रेलर बरामद

बोकारो में ट्रेलर की चोरी हुई लेकिन महज पांच घंटे में इसकी बरामदगी (Stolen trailer recovered in Bokaro) हुई. पुलिस ने जीपीएस की मदद से ट्रेलर बरामद कर लिया. ये पूरा मामला माराफारी थाना क्षेत्र का है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि स्टील गेट के सामने से स्टील प्लेट लदा ट्रेलर चोरी हो गयी.

  • मिशन लाइफ का हुआ शुभारंभ, दुनिया के दिग्गज नेता कर रहे स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान पीएम मोदी केवड़िया (kevadiya) में मिशन लाइफ (Mission Life) का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस (United Nations Secretary General Antonia Guterres) भी मौजूद रहेंगे. आज का दिन गुजरात के लिए खास रहने वाला है क्योंकि पीएम मोदी यहां जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में मजबूत कदम उठाने जा रहे हैं.

  • Dhanteras 2022: रांची में सजा ऑटोमोबाइल का बाजार, ग्राहकों के रुझान से रिकार्ड बिक्री की उम्मीद

धनतेरस को लेकर रांची में ऑटोमोबाइल सेक्टर का बाजार सज चुका है (Ranchi Automobile Sector prepration for Dhanteras). इस मौके पर रांची के बाजारों में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं. लोगों में दोपहिया वाहनों का खासा क्रेज देखा जा रहा है. उम्मीद है कि कोरोना के बाद धनतेरस में गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल सेक्टर नई उंचाई तक जरूर पहुंचेगी.

  • खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः शुक्रवार को आएंगे सीएम, तैयारी जोरों पर

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही (Sarkar Aapke Dwar program in Khunti) है. शुक्रवार 21 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वो जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

  • पीएम मोदी ने की केवड़िया में मिशन लाइफ की शुरुआत, एंटोनिया गुटेरेस भी रहे मौजूद

चुनावी साल में पीएम मोदी (PM Modi) सौगातों का पिटारा लेकर गुजरात पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने यहां डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. साथ ही कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details