झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

झारखंड की 10 बड़ी खबरें.... 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा, पॉक्सो की विशेष अदालत का फैसला, बाबूलाल दल-बदल मामला: जानिए स्पीकर कोर्ट में क्या हुआ, मिमिक्री आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मेरी मौत का LIVE टेलीकास्ट देखें', पुलिस ने ऐसे बचाई जान, संगठन छोड़ अपराधी बन रहे हैं नक्सली, गिरोह बनाकर कई वारदातों को दे रहे हैं अंजाम, धनबाद रेलमंडल में मालगाड़ी की 6 वैगन में लगी भीषण आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top ten news of ranchi
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Feb 9, 2022, 9:05 PM IST

  • 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा, पॉक्सो की विशेष अदालत का फैसला

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया. इसमें अदालत ने वहशी दरिंदे पुटकी के रहने वाले डब्लू मोदी को दोषी करार दिया और उसे उसके गुनाह के लिए फांसी की सजा सुनाई है. पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने गुनाह के लिए दोषी को सजा दी. बता दें कि इस मामले में पुटकी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल 2018 पीड़िता की मां की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

  • बाबूलाल दल-बदल मामला: जानिए स्पीकर कोर्ट में क्या हुआ

झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में मर्जर मामले में आंशिक सुनवाई हुई. इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सभी मामलों की सुनवाई एक साथ न करने पर सवाल उठाया.

  • रांची में VIP इलाके की सुरक्षा में सेंध, सिर्फ कागजों पर है बेहतर इंतजाम

रांची में वीआईपी इलाके की सुरक्षा (Security of VIP area in Ranchi) चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर रांची पुलिस की ओर से कई योजनाएं बनाई गई. लेकिन यह योजनाएं कागजों तक ही सिमटी हुई है. यही वजह है कि वीआईपी इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाता है. इसके बाद पुलिस धर-पकड़ की कार्रवाई करती है.

  • मिमिक्री आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मेरी मौत का LIVE टेलीकास्ट देखें', पुलिस ने ऐसे बचाई जान

कानपुर जिले में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने एक मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी की जान बचाई. मानसिक तनाव में चल रहे मिमिक्री आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि रात 12 बजे मेरा सुसाइड लाइव देखिए. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अर्पित की जान बचाई.

  • संगठन छोड़ अपराधी बन रहे हैं नक्सली, गिरोह बनाकर कई वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

पलामू में नक्सल संगठन के कमजोर पड़ने के बाद उसके कैडर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. नक्सली संगठन को छोड़ने के बाद ये लोग अपराधिक गिरोह बनाकर वसूली के लिए धमकी देने और दूसरे अपराध को अंजाम देने में लगे हैं. पुलिस भी ऐसे संगठनों को बख्शने के मूड में नहीं है. 2018 से लेकर अब तक 800 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपने मंसबूे को जाहिर कर दिया है.

  • वैलेंटाइन ने ली वसंतोत्सव की जगह, एक दिन में सिमट गया प्रेम का सागर

वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुका है. कुछ साल पहले तक हमारे देश में बहुत ही कम लोग जानते थे, लेकिन आज भारत का एक बड़ा तबका वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने लगा है. भौतिकवादी युग में यहां हर मौके और हर भावना का बाजारीकरण हो गया है.

  • धनबाद रेलमंडल में मालगाड़ी की 6 वैगन में लगी भीषण आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

धनबाद: मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में लोड कोयले में आग लगने से ये हादसा हुआ है. पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

  • रांची में महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी, दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप

रांची में महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. लोअर बाजार थाने में एफआईआर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. दो पुलिसकर्मियों पर भी छेड़खानी में शामिल होने का आरोप है.

  • भारत-चीन तनाव ने ली सैनिकों की जान, हिमस्खलन में दबे सात जवानों के शव मिले

भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों (India China strained relations) ने सात भारतीय सैनिकों का जीवन निगल लिया क्योंकि रविवार को एलएसी के पास एक क्षेत्र में गश्ती दल पर हिमस्खलन हुआ, जिसमें सभी सात सैनिकों की मृत्यु हो गई. आमतौर इस क्षेत्र में जून 2020 से पहले सर्दियों में गश्त नहीं की जाती थी. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

  • कर्नाटक हिजाब विवाद में कूदीं नोबेल प्राइज विजेता मलाला युसूफजई, लिखा..यह भयावह है

कर्नाटक के हिजाब विवाद में अब पाकिस्तान की एक्टिविस्ट मलाला युसूफजई ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लड़कियों को हिजाब में स्कूल जाने से मना करने की घटना को भयावह बताया है. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details