झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

केंद्र का बस चले तो खनन के लिए यहां के लोगों को शिफ्ट कर दे, कई और सवालों का सीएम ने दिया जवाब, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे रांची, कहा- प. बंगाल के हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक, विधानसभा में CM नीतीश हुए अध्यक्ष पर आगबबूला, फरवरी में बढ़ी कच्चा तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमत, थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी तक पहुंची, रांची में पुलिस और पोषण सखियों के बीच झड़प, कई घायल... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@5PM

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Mar 14, 2022, 5:01 PM IST

  • केंद्र का बस चले तो खनन के लिए यहां के लोगों को शिफ्ट कर दे, कई और सवालों का सीएम ने दिया जवाब

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के तहत कई विधायकों ने सवाल किए. जिसका मुख्यमंत्री हेमत सोरेन ने जवाब दिया.

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे रांची, कहा- प. बंगाल के हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने रांची दौरे के दौरान प. बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प. बंगाल राज्य के हालात पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख प. बंगाल में जो हालात बना रहीं हैं वह भारत में लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं. चौधरी ने और क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • फरवरी में बढ़ी कच्चा तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमत, थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी तक पहुंची

फरवरी महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर (wholesale price based inflation) बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई जो जनवरी महीने में 12.96 फीसदी थी. पिछले साल इस अवधि के दौरान में थोक महंगाई दर महज 4.83 फीसदी थी.

  • विधानसभा में CM नीतीश हुए अध्यक्ष पर आगबबूला

लखीसराय के मामले (Misbehavior with Speaker Vijay Sinha in Lakhisarai) पर विधानसभा में आए दिन हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इस तरह से सदन नहीं चलेगा. एक ही मामले को रोज रोज उठाने का कोई मतलब नहीं. पढ़िए पूरी खबर..

  • रांची में पुलिस और पोषण सखियों के बीच झड़प, कई घायल

झारखंड में पोषण सखियों का अपनी मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश कर रहे पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है. जिसमें पोषण सखियों को हल्की चोटें आयी है.

  • जानिए झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के गठन पर विधायक सरयू राय ने क्या कहा

रांचीः झारखंड में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के गठन के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है. आखिर इस मोर्चे के गठन के पीछे का मकसद क्या है. मोर्चा में शामिल निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस मसले पर ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की. उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर भी अपनी राय व्यक्त की. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड में आप पार्टी की संभावनाओं के साथ-साथ पेशा कानून की जरूरत पर भी अपनी राय रखी.

  • शेयर बाजार में PAYTM को फिर लगा झटका, शेयर की कीमत 700 से नीचे

सोमवार को सेंसेक्स 64 पॉइंट्स ऊपर चढ़कर 55,614 पर खुला. सेंसेक्स में लिस्टेड 18 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू की, मगर पेटीएम के शेयर में जबर्दस्त गिरावट हुई.

  • सदन के बाहर जेपीएससी के मुद्दे पर सियासत, रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए विपक्ष ने सरकार को ठहराया जिम्मेवार

झारखंड विधानसभा के बाहर जेपीएससी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने जहांं जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की वहीं माले विधायक ने इसके लिए पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की नीतियों को जिम्मेवार ठहराया है.

  • सौतेली मां पर बेटे ने लगाया पिता की हत्या का आरोप, कहा- शराब पीने से नहीं हुई मौत

कोडरमा में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • रांची में तैयार हो रहा है अपराध का बहीखाता, 4 से 10 की गई स्पेशल टीम के सदस्यों की संख्या

रांची में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अपराधियों की कुंडली तैयार करा रही है. अपराधियों की सूची बनाने में जुटी टीम के सदस्यों की संख्या को 4 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है. अब पुलिस की स्पेशल-10 टीम अपराधियों का पूरा बहीखाता तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details