झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand latest news

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 373 नए संक्रमित मिले, 01 संक्रमित की मौत, लता दीदी के निधन पर झारखंड में राजकीय शोक, Lesbian Love in Dhanbad: थाना पहुंची दो लड़कियां, कहा- हमने रचा ली शादी, रेलवे में भर्ती के नाम पर ठगी मामले की सीबीआई जांच, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 7, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 10:29 AM IST

  • Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 373 नए संक्रमित मिले, 01 संक्रमित की मौत

Jharkhand Corona Update के रूप में आज हमारे पास अच्छी खबर है. छह फरवरी को कोरोना जांच में आठ जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. इस बीच बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 2500 के करीब पहुंच गई है.

  • लता दीदी के निधन पर झारखंड में राजकीय शोक, दो दिन तक नहीं होगा कोई राजकीय समारोह

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. लता दीदी के निधन से झारखंड के लोगों और कलाकारों को भी गहरा धक्का लगा है. झारखंड में दो दिनों का राजकीय शोक घोषिक किया गया है.

  • फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस दुनिया से चली गईं. फैंस के साथ ही दुनिया उन्हें श्रद्धांजली दे रही है. लता मंगेशकर को सुनने वाले करोड़ों हैं, लेकिन जबलपुर के रामकृपाल नामदेव की दीवानगी (lata mangeshkars fan made a unique painting) सबसे अनोखी है. उन्होंने लता मंगेशकर की ऐसी पेंटिंग बनाई है, जिसमें लता जी के जीवन से जुड़े 1436 चित्र दिखाई देते हैं.

  • Lesbian Love in Dhanbad: थाना पहुंची दो लड़कियां, कहा- हमने रचा ली शादी

धनबाद में समलैंगिक रिश्ता (Lesbian Love in Dhanbad) का मामला सामने आया है. मंदिर में दो लड़कियों ने आपस में शादी की और दोनों जोरापोखर थाना पहुंच गयीं. उन्होंने पुलिस को बताया दोनों ने शादी रचा ली है. ये दोनों युवतियां पिछले कई दिनों से लापता थीं, जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाना में दी गयी थी.

  • राजधानी में अफरा-तफरी! बंद घर में लगी आग और मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट

राजधानी रांची में दो घटनाओं से शहर में अफरा-तफरी मच गयी. एक घटना में जगन्नाथपुर इलाके में एक बंद घर में आग लग गयी. वहीं दूसरी घटना राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई है.

  • जानिए, कैसा चल रहा अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण, अभी तक कितना हुआ काम ...

अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य (progress of Ram Mandir construction work) की प्रगति की समीक्षा राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधकारियों ने की. बैठक के दौरान मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.

  • रेलवे में भर्ती के नाम पर ठगी मामले की सीबीआई जांचः पीड़ितों ने पटना सीबीआई ऑफिस को सौंपे दस्तावेज

धनबाद में रेलवे में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी मामले की सीबीआई जांच शुरू हो गयी है. नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद ये जांच शुरू हुई है.

  • भाषा विवाद से झारखंड में अशांति का माहौल, सरकार को विचार करने की जरूरतः प्रदीप बलमुचु

धनबाद में कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु ने कहा कि भाषा विवाद की वजह से राज्य में अशांति का माहौल बन गया है. भाषा विवाद को शीघ्र खत्म करना होगा. इसे लेकर राज्य सरकार को एक बार विचार करने की जरूरत है.

  • चारा घोटाला मामला: लालू यादव पहुंचेंगे रांची, 15 फरवरी को फैसला सुनाएगी CBI कोर्ट

15 फरवरी को CBI कोर्ट चारा घोटाला मामले में फैसला सुनाएगी. इस केस में लालू यादल अभियुक्त हैं. इस केस में लालू प्रासाद यादव को सशरीर कोर्ट में पेश होना है, इसके लिए वह 14 या 15 फरवरी को रांची पहुंचेंगे.

  • दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

हजारीबाग में दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details