झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में आज

पेट्रोल-डीजल के दाम पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेडः बीजेपी की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, सिएरा लियोन की राजधानी के पास तेल टैंकर विस्फोट, 92 लोगों की मौत, कांग्रेस के निशाने पर केंद्रः पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर अडानी-अंबानी को दे रही फायदा- इरफान अंसारी, भैया दूज की पौराणिक मान्यता, जानें पर्व का मुहूर्त, महापर्व छठ की तैयारीः रामगढ़ डीसी ने विभिन्न घाटों की सफाई का लिया जायजा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

top-ten-news-of-jharkhand-6-november
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दर्दनाक हादसा

By

Published : Nov 6, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:12 PM IST

  • सिएरा लियोन की राजधानी के पास तेल टैंकर विस्फोट, 92 लोगों की मौत

पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में तेल टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया है. ऐसी जानकारी है कि इसमें अभी तक कम से कम 92 लोगों की मौत हो गई है.

  • पाकिस्तान की जीत का पत्नी ने मनाया जश्न तो पति ने दर्ज करा दी FIR

यूपी में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल पत्नी ने T20 world cup में पाकिस्तान की जीत के समर्थन में स्टेटस लगाया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • पेट्रोल-डीजल के दाम पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेडः बीजेपी की मांग पर कांग्रेस का पलटवार

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर सियासत जारी है. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

  • कांग्रेस के निशाने पर केंद्रः पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर अडानी-अंबानी को दे रही फायदा- इरफान अंसारी

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी कम करने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर उद्योगपति घराने को फायदा देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर जामताड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

  • भैया दूज की पौराणिक मान्यता, जानें पर्व का मुहूर्त

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को देश भर में भाईदूज (Bhaiya Dooj )मनाई जाती है. इस साल 6 नवंबर 2021 को यह त्योहार मनाया जाएगा.

  • महापर्व छठ की तैयारीः रामगढ़ डीसी ने विभिन्न घाटों की सफाई का लिया जायजा

देशभर के साथ-साथ झारखंड में छठ पूजा की तैयारी शुरु हो गयी है. इसको लेकर छठ घाटों की सफाई चल रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ डीसी ने छठ घाटों की सफाई का निरीक्षण किया.

  • केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मत्रोच्चार के साथ बंद

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए है.गौरतलब है कि उत्तराखंड चारधामों में श्री गंगोत्री धाम के कपाट कल 4 नवंबर शीतकाल हेतु बंद हुए जबकि श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर में बंद होंगे. वहीं, 20 नवंबर शनिवार भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे.

  • bhai dooj 2021: झारखंड के नेताओं ने दी लोगों को शुभकामनाएं

पूरे देश में आज भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के साथ सुखी जीवन की कामना करती हैं. मान्यता है कि इस दिन मृत्यु के देवता यम अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन के लिए गए थे.

  • आज कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

चित्रगुप्त पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनायी जाती है. कास्यथ परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज चित्रगुप्त ने जितनी देर कलम नहीं छुआ. हम उसी परंपरा का निर्वहन कर साल में एक दिन कलम से काम नहीं करते हैं. यहां देखें चित्रगुप्त पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि.

  • झारखंड में सोहराय की गोट पूजा की अनोखी परंपरा, जानें किसान क्यों तुड़वाते हैं अंडे

झारखंड में अनोखी परंपरा(Unique Jharkhandi Traditions) की लंबी लिस्ट है. इन्हीं में से एक सोहराय की गोट पूजा सदियों से चली आ रही है. इसको जमशेदपुर में आदिवासी जोश-ओ खरोश के साथ निभाते हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर के करनडीह में गोट पूजा (Sohrai Got Puja)की गई.

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details