झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - bhai dooj 2021

अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, सांसद निशिकांत दुबे पर FIR का मामला हुआ गर्म, चुनाव आयोग ने देवघर डीसी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, देसी बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम, रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मत्रोच्चार के साथ बंद, bhai dooj 2021: झारखंड के नेताओं ने दी लोगों को शुभकामनाएं भाई दूज पर शुभ मुहूर्त में करें टीका, जानें पूजा की विधि, आज कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान पर, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

top ten news of jharkhand
रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Nov 6, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 3:06 PM IST

  • अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लग गई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग में 11 लोगों की मौत की खबर है. आग में कई लोग चपेट में आ गए हैं. इस आग की वजह से 13-14 लोगों के जख्मी होने की खबर है. आईसीयू में 20 लोगों का इलाज शुरू था. ये लोग कोरोना संक्रमित हैं.

  • सांसद निशिकांत दुबे पर FIR का मामला हुआ गर्म, चुनाव आयोग ने देवघर डीसी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के खिलाफ एक ही दिन में पांच एफआईआर दायर किए जाने के मामले में देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. देवघर उपायुक्त से इस मामले में 10 दिन के भीतर चुनाव आयोग को जवाब भेजने को कहा गया है.

  • देसी बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने के फिराक में जुटे अपराधियों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. सिमरिया थाना पुलिस ने टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 5 देसी बम और मोबाइल फोन बरामद किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम ने ये कार्रवाई की है

  • रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

राजधानी के नगड़ी इलाके में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दोनों युवकों को बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

  • पलामू टाइगर रिजर्व के बाघ की खोज लातेहार लोहरदगा सीमा पर, लगाया गया ट्रैकिंग कैमरा

पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) में कितने बाघ हैं इसे लेकर अभी भी संशय बरकरार है. एक व्यक्ति के बाघ देखने का दावा किए जाने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक पूरे इलाके की निगरानी कर रहे हैं. बाघ होने के पुख्ता सबूत मिले इसके लिए 100 से अधिक ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं.

  • केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मत्रोच्चार के साथ बंद

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए है.गौरतलब है कि उत्तराखंड चारधामों में श्री गंगोत्री धाम के कपाट कल 4 नवंबर शीतकाल हेतु बंद हुए जबकि श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर में बंद होंगे. वहीं, 20 नवंबर शनिवार भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे.

  • bhai dooj 2021: झारखंड के नेताओं ने दी लोगों को शुभकामनाएं

पूरे देश में आज भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के साथ सुखी जीवन की कामना करती हैं. मान्यता है कि इस दिन मृत्यु के देवता यम अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन के लिए गए थे.

  • भाई दूज पर शुभ मुहूर्त में करें टीका, जानें पूजा की विधि

भाई दूज भी राखी जैसा ही पर्व होता है, लेकिन इसमें भाई के हाथों में राखी नहीं बांधी जाती है. हालांकि, इस पर्व में भी भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं. जबकि बहन अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं.

  • आज कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

चित्रगुप्त पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनायी जाती है. कास्यथ परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज चित्रगुप्त ने जितनी देर कलम नहीं छुआ. हम उसी परंपरा का निर्वहन कर साल में एक दिन कलम से काम नहीं करते हैं. यहां देखें चित्रगुप्त पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि.

  • झारखंड में सोहराय की गोट पूजा की अनोखी परंपरा, जानें किसान क्यों तुड़वाते हैं अंडे

झारखंड में अनोखी परंपरा(Unique Jharkhandi Traditions) की लंबी लिस्ट है. इन्हीं में से एक सोहराय की गोट पूजा सदियों से चली आ रही है. इसको जमशेदपुर में आदिवासी जोश-ओ खरोश के साथ निभाते हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर के करनडीह में गोट पूजा (Sohrai Got Puja)की गई.

Last Updated : Nov 6, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details