- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 507 नए मरीज मिले, सबसे अधिक केस पूर्वी सिंहभूम में मिले
झारखंड में शुक्रवार, 4 फरवरी को 56,625 सैंपल की जांच की गई. इसमें 507 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 708 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3055 रह गई है. अच्छी खबर यह है कि राज्य में शुक्रवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
- झारखंड में भाषा विवाद: मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली को लेकर सत्तारूढ़ दलों में मतभेद, विपक्ष भी है हमलावर
झारखंड में भाषा विवाद (Language Controversy in Jharkhand) के कारण राजनीति गरमाई हुई है. सामाजिक लड़ाई के साथ साथ राजनीतिक हस्तक्षेप ने इस विवाद को आग में घी डालने का काम कर रही है.इन सबके बीच सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद मगही, भोजपुरी अंगिका मैथिली को लेकर एकमत नहीं हैं.
- मानव तस्कर पन्नालाल महतो समेत दस के खिलाफ ED ने दिया अभियोजन, पांच करोड़ से अधिक का है मामला
झारखंड में मानव तस्कर पन्नालाल महतो के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के स्पेशल कोर्ट में पन्ना लाल समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
- Naxalite Arrested In Ranchi: पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा गिरफ्तार
राजधानी रांची में पीएलएफआई की धमक देखी जा रही है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा की गिरफ्तारी रांची पुलिस के द्वारा हुई है. खूंटी जिला में सक्रिय अमर मुंडा की तलाश कई जिलों की पुलिस को थी.
- IED Bomb Found In Dhanbad: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम
धनबाद में आईईडी बम बरामद किया गया है. तोपचांची थाना क्षेत्र में 10-10 किलो का दो आईईडी बम मिला है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में गणेशपुर बस्ती के कुछ दूरी पर मधुकट्टा के कच्ची रास्ते में ये दोनों बम पाए गए हैं. बम को निष्क्रिय कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
- आज हैदराबाद में 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी