- भागलपुर में भीषण ब्लास्ट, कई लोगों की मौत
भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के एक घर में अचानक ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए. फिलहाल, प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. मलबे की पूरी सफाई होने पर मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
- तेलंगाना के सीएम केसीआर का रांची दौरा आज, गलवान में शहीद हुए सपूतों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. वह दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ करेंगे. इसको लेकर सीएम आवास में विशेष तैयारी की जा रही है.
- रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वां दिन है (9th day of russia- ukraine war). यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है. वहीं, जंग के बीच दूसरे दौर की बैठक में यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी.
- दुमका के लोगों को सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों को सुपरफास्ट ट्रेन की नई सौगात मिली है. यह नई ट्रेन (Dumka-Ranchi Train) राज्य की उपराजधानी से राजधानी तक का सफर तय करेगी. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची के लिए रवाना किया.
- Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 28 नए मामले, एक्टिव केस घटकर 321
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब काफी कम हैं. गुरुवार, 3 मार्च को राज्य में 28 नए केस मिले हैं. वहीं, 67 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 321 हो गई है.
- मसानजोर डैम की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, खुले आम हो रही है अवैध बिक्री