झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...गुरुजी की बहू ने अपनी सरकार को बताया फेल! 10 में दिया जीरो नंबर, सीता सोरेन EXCLUSIVE, टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा, JPSC PT Result: रिजल्ट से खफा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग उठी, टीकाकरण : प्रत्येक कस्बे के लिए अलग-अलग रणनीति बनाएं- पीएम मोदी, रंग लाई दंपती किसान की मेहनत, गेंदा फूल से आने लगी मुनाफे की खुशबू. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9pm

top ten news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 3, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 9:15 PM IST

  • गुरुजी की बहू ने अपनी सरकार को बताया फेल! 10 में दिया जीरो नंबर, सीता सोरेन EXCLUSIVE

पिछले कुछ दिनों से सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पहले दुर्गा सोरेन की बेटियों ने दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया, फिर उसके बाद शिबू सोरेन की बड़ी बहू ने पार्टी के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं.

  • JPSC PT Result: रिजल्ट से खफा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग उठी

जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम यानी JPSC PT 2021 Result ने एक बार फिर JPSC को विवाद में ला दिया है. इस परिणाम के विरोध में छात्र सड़क पर उतर आए हैं. बुधवार को मोरहाबादी बापू वाटिका के पास छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं विपक्षी दल भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.

  • JPSC में सीएम के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थी सीरियल से हुए पास, केंद्र भी साहिबगंज में होने से गड़बड़ी की आशंका को हवा

JPSC PT 2021 Result विवादों में घिर गया है. सीएम हेमंत सोरेन के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थियों के क्रम से परीक्षा पास करने से तमाम अभ्यर्थी गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं.

  • टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई बार आगह किया गया है. कई लोग ये भी मान रहे हैं कि त्यौहारों के सीजन के बाद कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है टीकाकरण. लेकिन इस मामले में झारखंड में मंत्री और मुख्यमंत्री के ही जिले फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

  • सरकार से मिले लिखित आश्वासन के बाद सहायकपुलिस कर्मियों का आंदोलन समाप्त

विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात करने के बाद सहायक पुलिस ने आंदोलन खत्म किया. आज सहायक पुलिसकर्मी अपने गृह जिले लौटेंगे. सहायक पुलिसकर्मी सरकार को दो महीने का वक्त देने को तैयार हुए. 22 सौ सहायक पुलिसकर्मी पिछले 38 दिनों से मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत थे.

  • JPSC में सीएम के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थी सीरियल से हुए पास, केंद्र भी साहिबगंज में होने से गड़बड़ी की आशंका को मिली हवा

JPSC PT 2021 Result विवादों में घिर गया है. सीएम हेमंत सोरेन के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थियों के क्रम से परीक्षा पास करने से तमाम अभ्यर्थी गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं.

  • टीकाकरण : प्रत्येक कस्बे के लिए अलग-अलग रणनीति बनाएं- पीएम मोदी

पीएम मोदी झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

  • युवक ने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए तस्वीर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आजकल ज्यादातर युवक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मंच का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल भी करते हैं. ऐसे लोगों की अब खैर नहीं है. ताजा मामले में पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

  • मेयर के अधिकार को कम करने के सरकार के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती, रद्द करने की मांग

झारखंड हाई कोर्ट में मेयर के अधिकारों को कम करने वाले आदेश को चुनौती दी गई है. चुनौती देने वाली याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार का यह आदेश नगर निगम अधिनियम के विपरीत है.

  • रंग लाई दंपती किसान की मेहनत, गेंदा फूल से आने लगी मुनाफे की खुशबू

हजारीबाग के दारू प्रखंड स्थित पेटो गांव के किसान अजय कुमार ने सब्जी की फसल बर्बाद होने के बाद कर्ज लेकर गेंदा फूल (Marigold Flower) की खेती शुरू की. अजय और उनकी पत्नी की खेतों में कड़ी मेहनत अब रंग लाने लगी है. उनके खेतों में लहलहाते गेंदा फूल की मांग काफी बढ़ गई है. जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है और वो बेहद खुश हैं.

Last Updated : Nov 3, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details