- corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
- Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इधर मुख्यमंत्री आवास में कोरोना बम फूट गया है.15 जनवरी को लिए गए 61 सैंपल में से 28 पॉजिटिव आए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
- वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र
कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया (on completion of 1 year of covid vaccination ). इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं. केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा (Center will issue postage stamp).
- Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258
झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.
- शिकारीपाड़ा थाना दुमकाः एक सप्ताह में मिली तीन युवतियों की लाश, पुलिस नहीं सुलझा पा रही गुत्थी
dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में ही एक के बाद एक तीन युवतियों की लाश मिल चुकी है, तीन युवतियों की हत्या की गई सी लगती है और पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. इधर एक सप्ताह में तीन युवतियों की लाश से लोग खौफ में हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे जल्द मामले का खुलासा कर देंगे.
- Murder In Godda: बेटी के तिलक से पहले गोड्डा में अखबार हॉकर की हत्या, नशेड़ियों पर लगा आरोप