झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - big news of country

झारखंड की 10 बड़ी खबर...corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए, Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन, वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र, Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258, Murder In Godda: बेटी के तिलक से पहले गोड्डा में अखबार हॉकर की हत्या, नशेड़ियों पर लगा आरोप, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

TOP TEN NEWS
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jan 16, 2022, 3:03 PM IST

  • corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

  • Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इधर मुख्यमंत्री आवास में कोरोना बम फूट गया है.15 जनवरी को लिए गए 61 सैंपल में से 28 पॉजिटिव आए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

  • वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया (on completion of 1 year of covid vaccination ). इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं. केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा (Center will issue postage stamp).

  • Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258

झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.

  • शिकारीपाड़ा थाना दुमकाः एक सप्ताह में मिली तीन युवतियों की लाश, पुलिस नहीं सुलझा पा रही गुत्थी

dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में ही एक के बाद एक तीन युवतियों की लाश मिल चुकी है, तीन युवतियों की हत्या की गई सी लगती है और पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. इधर एक सप्ताह में तीन युवतियों की लाश से लोग खौफ में हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे जल्द मामले का खुलासा कर देंगे.

  • Murder In Godda: बेटी के तिलक से पहले गोड्डा में अखबार हॉकर की हत्या, नशेड़ियों पर लगा आरोप

गोड्डा में Newspaper Hawker murder से सनसनी फैल गई है. शहर के गुलजारबाग में एक अखबार हॉकर की हत्या कर दी गई. रविवार को आज हॉकर अपनी बेटी का तिलक ले जाने वाला था. वारदात से घर में कोहराम मचा है.

  • Petrol Diesel Price Today Jharkhand: जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें दूसरे शहरों में क्या है भाव

Jharkhand Petrol Diesel Price List में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार चढ़ाव को बयान कर रही है. झारखंड के प्रमुख शहरों रांची, धनबाद, बोकारो, पलामू और जमशेदपुर के आंकड़ों को देखें तो रविवार जमशेदपुर के लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. यहां ईंधन के मूल्य में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे.

  • Jharkhand Food Price: खराब मौसम ने बढ़ाई सब्जियों की कीमत, जानिए रांची के मंडी का क्या है हाल

झारखंड में हरी सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इससे मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई की मार से जुझ रहे हैं. जानिए रांची के मंडी में क्या है सब्जियों और दूसरे खाद्य पदार्थों के दाम.

  • Jharkhand Weather Updates: छह दिनों बाद आसमान हुआ साफ, तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ बढ़ेगी ठंड

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है. इससे छह दिनों के बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली है. इससे राजधानीवासियों को दिन में ठंड से राहत मिली है. हालांकि, शाम होते ही ठंड बढ़ने की संभावना है.

  • IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज

IIT-ISM Dhanbad campus placement जारी है. यहां से छात्र-छात्राओं को रिक्रूट करने में बड़ी से बड़ी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख पैकेज का ऑफर दियाहै.

ABOUT THE AUTHOR

...view details