झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1 PM: कल होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, हिजाब पर छात्राओं का फेमिनिज्म व्यू, सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक, रांची एयरपोर्ट पर रोके गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, रांची के होटलों में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा!...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

news of Jharkhand
news of Jharkhand

By

Published : Feb 16, 2022, 1:06 PM IST

  • Bappi Lahiri Death: बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, ये है कारण

बप्पी लाहिड़ी का बुधवार (16 फरवरी) को निधन हो गया. सिंगर का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा. इसके पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.

  • हिजाब पर छात्राओं का फेमिनिज्म व्यू, कहा- यह लड़कियों पर छोड़ देना चाहिए कि उन्हें क्या पहननना है...

कर्नाटक के बाद अब एमपी में भी हिजाब विवाद लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में तमाम नेता अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने छात्राओं से जाना कि वह हिजाब को लेकर क्या सोचती हैं. छात्रों ने फेमिनिज्म की बात करते हुए कहा कि यह लड़कियों पर छोड़ देना चाहिए कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं.

  • सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक, रोकथाम के उपायों पर हुई चर्चा

रांची में सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ आईएमए डॉक्टरों की एक बैठक हुई है. बैठक में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बीमारी की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई.

  • रांची एयरपोर्ट पर रोके गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे रांची

रांची में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. रूपेश पांडेय की हत्या के बाद झारखंड के 4 शहरों में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए ही कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोका गया है.

  • रांची के होटलों में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा! आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कई लोग

रांची में सेक्स रैकेट की सूचना के बाद पुलिस ने स्टेशन रोड के कई होटलों में छापेमारी की. इस दौरान कई लोग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. छापेमारी में पुलिस ने कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया है.

  • संत रविदास के दर्शन के लिए पहुंचे पीएम मोदी, 'शब्द कीर्तन' में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया ( pm Modi takes part in Shabad Kirtan). बता दें कि, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रविदास जयंती, 16 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है. मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया.

  • रांची पटना रोड पर पलटा एलपीजी लदा गैस टैंकर, एनएच 31 पर लगा लंबा जाम

कोडरमा: रांची-पटना रोड के चंदवारा बाजार में एलपीजी लदा गैस टैंकर पलटने से भीषण हादसा होते होते बचा है. टैंकर कोलकाता के हल्दिया से बिहार के मुजफरपुर जा रही थी. गैस टैंकर के चालक के मुताबिक फोर लेन निर्माण के कारण सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस वजह से ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद एनएच 31 पर लंबा जाम लग गया है.

  • सरयू राय की 'तिजोरी की चोरी', किताब में पूर्व सीएम रघुवर दास पर किया करारा प्रहार

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर अपनी लिखी गई पुस्तक के सहारे हमला किया है. तिजोरी की चोरी के नाम से लिखी इस पुस्तक मे सरयू राय ने झारखंड स्थापना दिवस 2016 के समारोह पर हुई अनियमितता को उजागर किया है.

  • नियुक्ति वर्ष में 60 हजार पद सृजन पर लग सकती है रोक! राज्य में शिक्षकों की भारी कमी

हेमंत सोरेन सरकार ने इस साल को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. जिसके तहत इस साल युवाओं को नौकरी दी जानी है ताकि राज्य में बेरोजगारी दर कम किया जा सके. लेकिन दूसरी तरफ लगभग शिक्षकों के 60 हजार नए पद के सृजन पर रोक लग सकती है.

  • लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

लालकिला हिंसा के आरोपी और पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (punjabi actor deep sidhu) की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत (death in road accident) हो गई है. सोनीपत पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्हें पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details