झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...अलविदा CDS जनरल बिपिन रावत, अंतिम यात्रा शुरू, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी, पलामू को सौगात देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ों की परिसंपत्ति, विधायक के बॉडीगार्ड की दबंगई! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंगरक्षक ने एक व्यक्ति को पीटा, पिता-पुत्र ने मिलकर नाबालिग नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होते ही दोनों फरार, ओमिक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर स्टडी की जा रही है : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Dec 10, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:45 PM IST

  • अलविदा CDS जनरल बिपिन रावत, अंतिम यात्रा शुरू, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में जान गंवाए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, दिग्गज सीडीएस बिपिन रावत को उनके दिल्ली स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

  • पलामू को सौगात देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ों की परिसंपत्ति

पलामू दौरे पर आज सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. वो यहां आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान वो पलामू की जनता को कई सौगात देंगे. लाभुकों के बीच 868 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

  • विधायक के बॉडीगार्ड की दबंगई! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंगरक्षक ने एक व्यक्ति को पीटा

MLA Bodyguard Beaten Man, धनबाद में झरिया के पाथरडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और माहौल बिगड़ गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरोध में नारेबाजी की.

  • पिता-पुत्र ने मिलकर नाबालिग नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होते ही दोनों फरार

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग एक ट्रांसपोर्टर के यहां रहकर काम करती थी. इसी दौरान ट्रांसपोर्टर और उसके बेटे ने मिलकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे वो गर्भवती हो गई. थाने में मामले की शिकायत होने के बाद से दोनों आरोपी फरार है.

  • दुमका में नई सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने की तैयारी, लेकिन देखरेख के अभाव में धूल फांक रही पुरानी परियोजनाएं

झारखंड सरकार दुमका में नई सिंचाई परियोजना को शुरू करने की तैयारी में है. लेकिन पुरानी परियोजना देखरेख के अभाव में धूल फांक रही है. मयूराक्षी पिपरा, पुसारो, मोतिहारी और ब्राह्मणी जैसी नदियों पर 24 से अधिक लिफ्ट इरिगेशन प्लांट स्थापित किए गए थे. जिससे किसानों को खेती के लिए पानी मिल रहा था. लेकिन देखरेख के अभाव में सभी प्लांट खराब हो गए हैं. जिससे किसानों को समस्या हो रही है.

  • ओमिक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर स्टडी की जा रही है : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1 नवंबर को जीनोम अनुक्रमण (genome sequencing) के माध्यम से भारत में ओमिक्रॉन वायरस पाया गया था. दुनिया भर में, यह देखने के लिए टीकों का अध्ययन किया जा रहा है कि कौन से टीके वायरस के खिलाफ प्रभावी हैं.

  • ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई, राजनाथ सिंह समेत कइयों ने दी श्रद्धांजलि

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में शहीद हुए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है.

  • Parliament Winter Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी

सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शीतकालीन सत्र के दौरान चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों बैठक की.

  • सरकार अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है; जनरल नरवणे दौड़ में सबसे आगे

सरकार अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है. आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army chief General Manoj Mukund Naravane ) दौड़ में सबसे आगे हैं. जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया.

  • Health System: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के नए भवन बनाने से पहले इन शर्तों का करना होगा पालन, वरना...

झारखंड में अब स्वास्थ्य विभाग को नया भवन बनाने से पहले यह देखना होगा कि वहां पर्याप्त मानव संसाधन है कि नहीं. बिना मानव संसाधन की व्यवस्था किए नया भवन नहीं बनाया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details