झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की अब तक की 10 बड़ी खबरें

डब्ल्यूएचओ संग रिसर्च शुरू करेगी रिम्स की टीम, गोलमुरी क्लबकर्मियों के बोनस पर 17 को होगी प्रबंधन से बात, सिम्फर में प्लैटिनम जुबली पर आज से होंगे कई कार्यक्रम, आज से बंद हो जाएंगे बदरीनाथ के कपाट, मालाबार युद्धाभ्यास आज से , ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Top ten news of jharkahnd
17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2020, 7:04 AM IST

रांची:झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

  • रिम्स की टीम 17 नवंबर से डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर कोविड-19 पर शोध कार्य शुरू करेगी. डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट टीम में रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद भी सदस्य हैं. रिम्स के उत्थान के लिए उसके सभी विभागों में रिसर्च शुरू करने का नए निदेशक ने इरादा जताया है.
  • जमशेदपुर में गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच 17 नवंबर को बातचीत होगी. इससे पहले क्लब के कर्मचारियों को दीपावली के पहले बोनस दिलाने की यूनियन की पहल विफल हो गई थी. अब गोलमुरी क्लब प्रबंधन और होटल कैंटीन रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच कर्मचारियों के बोनस पर मंगलवार को बातचीत होगी.
  • धनबाद के केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) में 17 नवंबर से 75वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हो जाएगी. कोविड-19 के कारण प्लैटिनम जुबली समारोह वेब प्लेटफार्म पर ही आयोजित होगा. कार्यक्रम फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर प्रसारित किए जाएंगे. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मुख्य अतिथि होंगे.
  • बदरीनाथ धाम में मंगलवार से बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा के चलते ये कपाट बंद कर दिए जाएंगे और श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे.
  • भारतीय नौसेना के मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण मंगलवार को उत्तरी अरब सागर में शुरू हो रहा है. यह युद्धाभ्यास 20 नवंबर तक चलेगा. इसमें भारतीय नौसेना का विक्रमादित्य विमानवाहक पोत, अमेरिकी विमान वाहक पोत निमित्ज और ऑस्ट्रेलिया एवं जापान की नौसेना की अग्रिम मोर्चो पर तैनात पोत चार दिन तक युद्धाभ्यास करेंगे.
  • कोरोना संक्रमण के कारण सात माह से सील भारत-नेपाल सीमा के बंद रहने का आज आखिरी दिन है. इससे पहले कई संगठन अक्टूबर में सीमा खोलने की मांग कर रहे थे पर नेपाल सरकार ने 17 नवंबर तक बॉर्डर सील रखने का आदेश जारी कर दिया था.
  • ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 12वें संस्करण में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्योते पर मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक का थीम वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और नवोन्मेष प्रगति है.
  • झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती का 3 दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा. इसको लेकर झांसी व्यापार मण्डल सुबह 8 बजे रानी लक्ष्मीबाई पार्क में नारी सशक्तिकरण के लिए 3 दिवसीय शिविर का आयोजन कर रहा है. इसमें महानगर की महिलाओं को जूडो, कराटे, मल्लखंब, तलवार बाजी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • बेंगलुरु सिटी में मंगलवार से कॉलेज और हॉस्टल खुल जाएंगे. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. कॉलेज खोलने के लिए एहतियात बरतना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कॉलेज और हॉस्टल में छात्र, टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ को आदेश दिए गए हैं कि वह कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर ही आएं.
  • मेरठ के चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विभिन्न कोर्स में सीधे प्रवेश को स्पोर्ट्स कोटे के जरिए मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा. ट्रायल कैंपस के स्पोर्ट्स ग्राउंड में 19 नवंबर तक चलेंगे. छात्रों को अपने साथ फिटनेस प्रमाण पत्र और किट लाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details