देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..
10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर झारखंड में दो सीट के नतीजे आज आ जाएंगे. दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पांच लाख मतदाता आज सभी 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंग. दोनों सीट में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
- आज आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे
बिहार में आज 243 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए प्रशासन ने मॉनिटरिंग से लेकर सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी की है. आज सभी 3738 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
- मध्य प्रदेश उपचुनावः कमलनाथ की वापसी या शिवराज बरकरार?
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती आज होगी. जिसमें सभी 355 उम्मीदवारों का फैसला होगा. वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा में चौकसी बरती जा रही है. साथ ही नतीजों को लेकर सत्ताधारी दल भी सचेत है. इधर कांग्रेस ने भी इसको लेकर कमर कस ली है.
12 राज्यों में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 56 सीटों के लिए हुई वोटिंग के नतीजे आज आ जाएंगे. सभी के लिए आज वोटों की गिनती होगी. मध्य प्रदेश की 28 सीट के अलावा गुजरात में आठ, उत्तर प्रदेश में सात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, कर्नाटक और झारखंड में दो-दो सीटों तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा में एक-एक सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज होगी.
- आज से चलेंगी 9 पूजा स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बिहार और झारखंड की बहुप्रतिक्षित मांग पर मुहर लगा दी. बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों को आज से रोजाना चलाने का ऐलान कर दिया गया. इन ट्रेनों में गोमो होकर चलने वाली पटना-रांची जनशताब्दी, पूर्णिया-हटिया व इस्लामपुर-हटिया स्पेशल भी शामिल हैं. सभी ट्रेनें आज से लेकर 30 नवंबर तक हर दिन फेरा लगाएंगी.
- पटाखों पर बैन पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई
राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रदेश में आतिशबाजी और पटाखों पर पाबंदी को लेकर दायर जनहित याचिका को सारहीन बताकर निस्तारित कर दिया है. सुनवाई के दौरान ही राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार ने राज्य में आतिशबाजी और पटाखों पर रोक लगा दी है. साथ ही बेचने और जलाने पर भी जुर्माने का प्रावधान किया है. लेकिन न्यायाधीश अशोक गोड की एकलपीठ ने पटाखों पर पाबंदी के विरुद्ध राजस्थान फायरवर्क्स डीलर एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई आज है. एसोसिएशन ने राज्य सरकार की ओर से नियमों में संशोधन कर पटाखा बेचने और आतिशबाजी करने पर जुर्माना लगाने के विरुद्ध अलग से याचिका दायर की है. इस पर भी खंडपीठ आज सुनवाई करेगी.
- आज से खुलेंगे देशभर के संग्रहालय
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पिछले करीब आठ महीने से बंद पड़े देशभर के संग्रहालय, प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी अब 10 नवंबर से फिर से खुल जाएंगे. फिलहाल यह सभी 17 मार्च से ही बंद पड़े है.
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल महोत्सव 2020 मनाया जा रहा है. इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 10 नवंबर यानी आज तक ऑनलाइन विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना संकट के चलते ही बाल महोत्सव में सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई जा रही हैं. जिसमें कोई भी बच्चा इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है, अपने घर पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन भेज सकता है. 71 ग्रुप में आयोजित सभी 23 प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होगी. इनमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी बच्चे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के पोर्टल लिंक https://childwelfareharyana.com/balmahotsav// और जिला की वेबसाइट https://www.dccwrewari.com/ पर भी रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं.
- चक्रवाती तूफान ''बुलबुल'' आज तट से टकराएगा
बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की वजह से पैदा हुआ बुलबुल तूफान और भी खतरनाक हो गया है. डिप्रेशन की स्थिति से पैदा हुई तेज हवाएं पहले डिप डिप्रेशन के स्तर तक पहुंची और अब गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गयी है. इस समय चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के द्वीपीय इलाकों से लगभग 530 किमी दूर दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम पर केंद्रित है. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान बुलबुल आज सुंदरवन डेल्टा से होता हुआ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों से टकराएगा.
- आज खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
यूएई में हो रहे आईपीएल के फाइनल मैच की आखिरी घड़ी आ गई. दुबई में आज मुबंई और दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है.