झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - jharkhand news update

ग्रैंड चैलेंजेस वार्षिक बैठक समारोह को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को ले जाया जा सकता है चेन्नई. आज वायनाड दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी. यूपी में आज से खुलेंगे 9वीं और 12वीं के स्कूल. पंजाब में कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र आज.

19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
top-ten-news-of-19-october-in-jharkhand

By

Published : Oct 19, 2020, 7:01 AM IST

ग्रैंड चैलेंजेस वार्षिक बैठक समारोह को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 19 अक्टूबर यानी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह में भाषण देंगे. दुनिया भर के प्रख्यात वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे, जो महामारी के बाद की दुनिया में सतत विकास लक्ष्यों में प्रगति गति देने के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.

19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को ले जाया जा सकता है चेन्नई

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए फिलहाल उन्हें एकमो सपोर्ट पर रखा गया है. अगर एक्मो स्पोर्ट से उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है तो सोमवार को उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई ले जाया जाएगा.

आज वायनाड दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 का जायजा लेने आज अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने एक विज्ञप्ति में उनकी निर्धारित यात्रा के बारे में जानकारी दी गई कि वह 19 अक्टूबर को दिल्ली से विशेष उड़ान भरेंगे.

नाबालिग को एसिड पिलाए जाने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

हजारीबाग में नाबालिग लड़की को एसिड पिलाए जाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई. हजारीबाग पुलिस की ओर से धीमी और गलत दिशा में जांच प्रक्रिया को ले जाने और दोषियों पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला है.

यूपी में आज से खुलेंगे 9वीं और 12वीं के स्कूल

उत्तर प्रदेश में 9वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोले जाने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए एसओपी (SoP) जारी हुआ है. इसके लिए अभिवावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी.

19 अक्टूबर से होने वाली यूपी बीएड काउंसलिंग स्थगित

लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश बीएड में दाखिले के लिए आज से होने वाली यूपी बीएड काउंसलिंग स्थगित कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को यूपी बीएड काउंसलिंग को स्थगित करने की खोज की.

पंजाब में कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र आज

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 19 अक्टूबर यानी आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इसका फैसला सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई.

आज से मुंबई में शुरू होगी मेट्रो सेवा

मुंबई में मेट्रो सेवा आज से शुरू होने जा रही है. फिलहाल मेट्रो सेवा सुबह 8:30 बजे से रात के 8:30 बजे तक ही शुरू रहेगी. इस दौरान प्लास्टिक टोकन के बजाय पेपर टिकट, डिजिटल टिकट और स्मार्ट कार्ड से सफर करना होगा.

झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आज झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आज लो प्रेशर जन्म ले सकता है. इससे धनबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

प्रत्याशी आज ले सकेंगे नाम वापस

सारण के 10 विधानसभा सीटों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवार सोमवार को अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके लिए प्रत्याशियों को निवार्ची पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details