ग्रैंड चैलेंजेस वार्षिक बैठक समारोह को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 19 अक्टूबर यानी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह में भाषण देंगे. दुनिया भर के प्रख्यात वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे, जो महामारी के बाद की दुनिया में सतत विकास लक्ष्यों में प्रगति गति देने के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को ले जाया जा सकता है चेन्नई
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए फिलहाल उन्हें एकमो सपोर्ट पर रखा गया है. अगर एक्मो स्पोर्ट से उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है तो सोमवार को उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई ले जाया जाएगा.
आज वायनाड दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 का जायजा लेने आज अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने एक विज्ञप्ति में उनकी निर्धारित यात्रा के बारे में जानकारी दी गई कि वह 19 अक्टूबर को दिल्ली से विशेष उड़ान भरेंगे.
नाबालिग को एसिड पिलाए जाने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
हजारीबाग में नाबालिग लड़की को एसिड पिलाए जाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई. हजारीबाग पुलिस की ओर से धीमी और गलत दिशा में जांच प्रक्रिया को ले जाने और दोषियों पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला है.
यूपी में आज से खुलेंगे 9वीं और 12वीं के स्कूल
उत्तर प्रदेश में 9वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोले जाने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए एसओपी (SoP) जारी हुआ है. इसके लिए अभिवावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी.