झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत

छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा, मेले में एक साथ टकराईं बॉयफ्रेंड की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड, एक्स ने जमकर धोया, VIDEO वायरल, हाई कोर्ट की टिप्पणी, रिम्स निदेशक से नहीं संभल रही व्यवस्था तो क्यों ना आईएएस को बना दें डायरेक्टर, मेरा घर उजाड़ दी, मैं आज जा रहा हूं फांसी लगाकर आत्महत्या करने'... कहकर कुणाल यादव ने दे दी जान...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 29, 2022, 4:59 PM IST

  • छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

दिल्ली में श्रद्धा वालकर के इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत में मंगलवार को बवाल हो गया. एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिला मंच से अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने माइक छीन लिया था.

  • पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

  • पारा शिक्षकों ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग

टेट परीक्षा पास पारा शिक्षकों के समायोजन की मांग (Demand of adjustment of TET exam pass para teachers) वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. पारा शिक्षक सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 30 नवंबर की दी है.

  • मेले में एक साथ टकराईं बॉयफ्रेंड की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड, एक्स ने जमकर धोया, VIDEO वायरल

वैशाली में कई लड़कियों द्वारा एक लड़की की जबरदस्त पिटाई का वीडियो (Video of beating of the girl) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन लड़कियां एक लड़के की गर्लफ्रेंड को पीट रहीं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • हाई कोर्ट की टिप्पणी, रिम्स निदेशक से नहीं संभल रही व्यवस्था तो क्यों ना आईएएस को बना दें डायरेक्टर

रिम्स की लचर व्यवस्था पर झारखंड हाई कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अगर रिम्स के निदेशक से व्यवस्था नहीं संभल रही है तो ऐसे निदेशक की क्या जरूरत. क्यों ना इस पद पर एक आईएएस को नियुक्त कर दिया जाए

  • 'मेरा घर उजाड़ दी, मैं आज जा रहा हूं फांसी लगाकर आत्महत्या करने'... कहकर कुणाल यादव ने दे दी जान

पहले लाल रंग की स्याही से कागज पर सुसाइड नोट लिखा, फिर मोबाइल के कैमरे में अपना दर्द बताया. अपने आखिरी वाक्य वीडियो बनाकर मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद बोकारो के कुणाल यादव ने कैमरे में दिखाए गए पंखे से झूल रहे लाल रंग के कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. क्यों और इसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराया गया, इन तमाम सवालों के जवाब पाइये पूरी खबर में (suicide in Bokaro).

  • झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया है तलब, जानिए क्या है मामला

झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट में तलब किया गया((Jharkhand CS directed to appear in Supreme Court) )है. उन्हें 2 दिसंबर को सशरीर पेश होने को कहा गया है. जानिए किस मामले में और क्यों सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पेश होने को कहा है.

  • झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन, काजल यादव बनीं अध्यक्ष

सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कर दिया(State Commission for Protection of Child Rights constituted) है. आयोग में 6 सदस्य बनाए गए हैं. आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बनाया गया है.

  • इंदौर में भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के साथ शामिल हुए झारखंड कांग्रेस के नेता

मंगलवार सुबह 6 बजे इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सांवेर (Bharat Jodo Yatra in Indore) से हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के नेता शामिल हुए. मंत्री, विधायक समेत 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत कर रहा (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra) है.

  • सात साल की अंतहीन प्रताड़ना! पिता ने बेचा फिर मालिक ने पीटा, जानिए नाबालिग की पूरी कहानी

खूंटी में प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है. 7 साल पहले पिता ने नाबालिग बेटी को बेचा, पैसे देने के बाद घर के मालिक ने नाबालिग से घरेलू काम कराया और उससे मारपीट की. रांची में बच्ची को प्रताड़ना मिली तो वो 24 अक्टूबर को वहां से भाग गयी. रांची में हटिया स्टेशन रोड पर एक महिला की मदद से बच्ची अपने घर खूंटी पहुंची. इसके बाद बच्ची के बयान पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में केस दर्ज किया गया (torturing minor girl FIR registered in Khunti) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details