झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, धनबाद एसीबी की गिरफ्त में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव, थाना से जमानत देने के लिए मांगे थे 10 हजार, लोहरदगा आएंगे महेंद्र सिंह धोनी! क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ने किया आमंत्रित, धनबाद एनकाउंटरः स्वास्थ्य मंत्री ने सीआईएसएफ को दोषी ठहराया, कहा- दर्ज हो हत्या का मुकदमा ....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 21, 2022, 5:07 PM IST

  • लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

लातेहार के बंदी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. (Encounter between police and Naxalites in Latehar)

  • धनबाद एसीबी की गिरफ्त में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव, थाना से जमानत देने के लिए मांगे थे 10 हजार

धनबाद में एसीबी की कार्रवाई हुई है. इस बार सरायढेला एसआई राजेंद्र उरांव इसकी जद में आए हैं. धनबाद एसीबी की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए गए (Dhanbad ACB arrested Sub Inspector Rajendra Oraon) हैं. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है.

  • लोहरदगा आएंगे महेंद्र सिंह धोनी! क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ने किया आमंत्रित

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लोहरदगा आ सकते (Mahendra Singh Dhoni will come Lohardaga) हैं. जिला में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में वो बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. राज्यसभा सांसद सह लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने महेंद्र सिंह धोनी को लोहरदगा आने के लिए आमंत्रित किया है.

  • धनबाद एनकाउंटरः स्वास्थ्य मंत्री ने सीआईएसएफ को दोषी ठहराया, कहा- दर्ज हो हत्या का मुकदमा

धनबाद में एनकाउंटर को लेकर सीआईएसएफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस एनकाउंटर के लिए सीआईएसएफ को दोषी ठहराया (Banna Gupta blames CISF for encounter in Dhanbad) है.

  • हाथी की मौत पर एफआईआरः बचाव के लिए बिजली विभाग ने ग्रामीणों से लिखवाया पत्र

खूंटी में हाथी की मौत को लेकर बिजली विभाग पर एफआईआर (FIR on Electricity department in Khunti) हुआ. जिसको लेकर बचाव के लिए विभाग ने रनिया थाना क्षेत्र के बनई पंचायत के कोयनारा गांव जाकर ग्रामीणों से एक पत्र लिखवाया है.

  • विधायक इरफान अंसारी का गोड्डा सांसद पर पलटवार, निशिकांत दुबे को बताया बाहरी

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. सांसद के बांग्लादेशी वाले बयान पर पलटवार करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने उन्हें बाहरी बताया (jamtara mla irfan ansari targeted to godda mp nishikant dubey) है.

  • सीबीआई ने कथित फुटबॉल फिक्सिंग मामले में प्राथमिक जांच दर्ज की

सीबीआई ने कथित फुटबॉल फिक्सिंग मामले में प्राथमिक जांच दर्ज की.

  • साहिबगंज गंगा नदी हादसाः कमिश्नर को पंकज मिश्रा ने दी थी धमकी, ईडी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा की दुश्वारियां बढ़ती नजर आ रहीं हैं. साहिबगंज नदी हादसा मामले में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कमिश्नर को धमकाया था. इस संबंध में ईडी ने कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है ( ED Report In Sahibganj River Accident Case).

  • झारखंड बीजेपी का आंदोलनः पार्टी का राज्य में जिलास्तरीय प्रदर्शन

झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन की मशाल लिए बीजेपी काफी मुखर है. झारखंड बीजेपी का आंदोलन जिला स्तर पर (BJP district level protest in Jharkhand) चलेगा. सोमवार से पार्टी का राज्य में जिलास्तरीय प्रदर्शन शुरु हो रहा है.

  • मैसी से अर्जेंटीना को बड़ी उम्मीद, विश्वकप जीत के साथ टीम से लेना चाहते हैं विदाई

अर्जेंटीना ने 1974 के बाद से हर फीफा विश्वकप में शिरकत की है. वहीं यह मैसी का पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप होने जा रहा है. सात बार बेलन डी ओर पुरस्कार जीत चुके मैसी इस वर्ष 35 साल के हो गए हैं. कतर में आयोजित फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना को भी खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और इसके लिए टीम बहुत हद तक लियोनल मैसी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details