झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - पूर्व विधायक बंधु तिर्की

IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाबल, पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें, वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए',धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात ....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 20, 2022, 5:01 PM IST

  • IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है.

  • बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाबल

बूढ़ा पहाड़ एक समय में नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब यहां से उनके पांव उखड़ने लगे हैं. सुरक्षाबल लगातार यहां अभियान चला रहे हैं. ताजा मामले में गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य समाना बरामद किए हैं (Huge quantity of explosives from Budha Pahar).

  • पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें

राजनीति में बयानबाजी राजनीतिक गलियारों के माहौल को गर्म कर देती है. ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की (Former Congress MLA Bandhu Tirkey) के बयान का है. जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटे जाने का बयान दिया. इसके जवाब में भाजपा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने उन्हें चुनौती ही दे डाली.

  • धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात

धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में हुई मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए(4 coal thieves killed in Dhanbad encounter), जबकि दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया संवाददाता राजाराम पांडेय ने.

  • रांची के इस रेलवे स्टेशन पर अब नहीं दौड़ रही ट्रेनः जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वैसे तो रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों के मन में खचाखच भीड़ या फिर यात्रियों की लंबी कतार की तस्वीर सामने आती है. लेकिन रांची का मेसरा रेलवे स्टेशन ठीक इसके उलट है. मेसरा स्टेशन सुनसान (train not started from Mesra railway station) है और स्टेशन के लिए बनाए भवन में मकड़ियों के जाले लगे गए हैं. रांची के मेसरा मेसरा रेलवे स्टेशन से रेल का परिचालन दोबारा शुरू नहीं हो पाया है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, आखिर क्या है वजह.

  • वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए'

मोदी ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. मोदी ने कहा कि इस बार आप सुनिश्चित करें कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ दें.

  • बीईईओ की पहल पर आमसभा में फैसला, फिर खुलेगा लॉकडाउन से बंद पड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो

वर्ष 2020 के मार्च से लॉकडाउन के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो बंद था (government primary school rogo will reopen in ranchi). इस पर बीईईओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्कूल को खोलने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सर्वसम्मति से विद्यालय को फिर खोलने का निर्णय लिया गया.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक झारखंड विधानसभा में पारित, धनबाद में जश्न

1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक के झारखंड विधानसभा से पारित होने पर धनबाद में झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया (Dhanbad jmm party workers happy for 1932 Domicile policy).

  • Koderma Municipal Election: झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष पद हुआ सामान्य, बढ़ी दावेदारों की संख्या

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा (Municipal Elections in Jharkhand) जल्द होने वाली है. लेकिन कोडरमा में नगर निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है. क्योंकि झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष सीट सामान्य होने से इस पद के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ गयी (Jhumri Telaiya Municipal Council seat unreserved) है. वहीं महिला उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

  • 25.19 किलोमीटर सड़क का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास, कहा- बड़कागांव को बनाएंगे नंबर वन

रामगढ़ में 25.19 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने (mla amba prasad laid foundation of road in ramgarh) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details