झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM:सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - निलंबित आईएएस पूजा सिंघल

सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम, जमशेदपुर के होटल सिटी इन की बिल्डिंग एक ओर झुकी, प्रशासन ने कराया खाली, निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति ने लगाई जमानत की अर्जी, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम

By

Published : Nov 16, 2022, 2:59 PM IST

  • सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम

हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया (Sarkar Aapke Dwar program of Hemant Sarkar). सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के द्वार तक पहुंची और उनकी समस्याओं का समाधान किया. अब अगले साल सरकार कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर लेकर आएगी.

  • जमशेदपुर के होटल सिटी इन की बिल्डिंग एक ओर झुकी, प्रशासन ने कराया खाली

जमशेदपुर के मानगो में होटल सिटी इन का बिल्डिंग एक ओर झुक गया है (Jamshedpur Hotel City Inn building leaning). सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और फौरन भवन को खाली करा दिया गया. साथ आस-पास रह रहे लोग भी पास के आश्रम में शिफ्ट हो गए.

  • निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति ने लगाई जमानत की अर्जी, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पति अभिषेक झा ने हाई कोर्ट में ईडी कोर्ट के समन को चुनौती दी है. उन्होंने अपनी जमानत की गुहार भी लगाई है.

  • राजद के जिलाध्यक्ष और जिला सचिवों की अहम बैठक, कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा

राष्ट्रीय जनता दल के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला सचिवों की अहम बैठक हो रही है (RJD Meeting in Ranchi). पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. जिसमें मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए हैं.

  • पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई, हजार करोड़ के अवैध खनन का है मामला

अवैध खनन मामले में ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. वो पिछले 120 दिनों से ईडी

  • झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा, दिनभर चलेगा बैठकों का सिलसिला

एक बार फिर झारखंड का सियासी तापमान बढ़ गया है. आज दिनभर बैठकों का दौर जारी रहेगा. देर शाम यूपीए की बैठक(upa meeting in ranchi) बुलाई गई है. यूपीए की बैठक से पहले कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की अलग-अलग बैठक होगी.

  • आधी रात होटल में लगी आग, जेनसेट सहित लाखों का सामान जल कर राख

रांची के लालपुर में देर रात एक होटल में आग लग गई(fire broke out in hotel in Ranchi). आग में होटल के रिसेप्शन समेत 4 कमरे जल गए. बताया जा रहा है कि बाहरी किचन की वजह से आग लगी.

  • Google Play ने भारत में UPI ऑटोपे भुगतान पेश किया

Saurabh Agarwal ने एक बयान में कहा Google Play प्लेटफॉर्म पर UPI Autopay की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य subscription based purchases के लिए यूपीआई की सुविधा (UPI support) का विस्तार करना है. साथ ही स्थानीय डेवलपर्स को Google Play पर अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित व्यवसायों को विकसित करने में सक्षम बनाया जा सके.

  • Corona Cases India : भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में आई कमी

Health Ministry of India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है.

  • यूक्रेन में युद्ध-विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का तरीका तलाशना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे. खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा पर बुलाए गए सत्र में मोदी ने वैश्विक समस्याओं के असर को रेखांकित किया और कहा कि पूरी दुनिया में आवश्यक वस्तुओं का संकट है और हर देश के गरीब नागरिकों के लिए चुनौतियां अधिक बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details