झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी

Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, राज्य में डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा, जानिए अगले पांच दिन के मौसम का हाल, सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, याचिका दाखिल की, प्रेरणादायी है रघुवर दास का सफर, जानें एक से कर्मचारी से कैसे बनें मुख्यमंत्री,गुमला में मंगेतर ने युवती को मार डाला, चाकू से किए ताबड़तोड़ 25 वार, पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रामगढ़ रेफर ...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 14, 2022, 9:04 PM IST

  • प्रेरणादायी है रघुवर दास का सफर, जानें एक से कर्मचारी से कैसे बनें मुख्यमंत्री

झारखंड की राजनीति में स्थिरता लाने का श्रेय रघुवर दास को ही जाता है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में पहली बार किसी एक गठबंधन को बहुमत मिला था. इस शानदार जीत ने झारखंड की राजनीति को एक नई दिशा दी. झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया और रघुवर दास मजदूरों के नेता से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए. अब तक ये झारखंड के पहले मुख्मंत्री हैं जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. अभी राष्ट्रीय बीजेपी में इनकी अच्छी पकड़ है. एक मामूली कर्मचारी से सीएम बनेन तक का रघुवर दास का ये सफर वाकई प्रेरणादायी है (About Raghubar Das).

  • Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, राज्य में डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा, जानिए अगले पांच दिन के मौसम का हाल

झारखंड का मौसम करवट बदलने लगा है. झारखंड में कनकनी बढ़ गई है (Cold Rises In Jharkhand). कुछ इलाकों में कोहरा भी पड़ रहा है. दो दिन बाद सर्दी में और बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच गत दिन राज्य में डाल्टनगंज सबसे ठंडा शहर रहा. रिपोर्ट में जानिए अगले पांच दिन का हाल (Next Five Days Weather Condition).

  • गुमला में मंगेतर ने युवती को मार डाला, चाकू से किए ताबड़तोड़ 25 वार

गुमला में मंगेतर ने ही युवती को मार डाला (Fiance Kills Girl In Gumla). आरोपी ने रिश्तेदार के घर रह रही युवती पर ताबड़तोड़ 25 वार किए. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

  • पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रामगढ़ रेफर

अपराधियों ने बोकारो में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी है (Petrol pump owner shot in Bokaro). इस गोलीबारी में रंजीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ रेफर कर दिया गया है.

  • नौकरी का झांसा देकर खातों में रकम ट्रांसफर कराने वाले झारखंड के गैंग का भंडाफोड़

प्रयागराज पुलिस ने झारखंड के ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों (Jharkhand online fraud gang members) को गिरफ्तार किया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, याचिका दाखिल की

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे. इसे लेकर एक याचिका दाखिल की है. (Office of profit matters in High Court)

  • पहला निर्दलीय मुख्यमंत्री बनकर देशभर में चर्चा में आए थे मधु कोड़ा, जितना नाम उतना हुए बदनाम

झारखंड की राजनीति 2005 से 2009 के बीच झंझावातों से जूझती रही. खंडित जनादेश के कारण राजनीति के समीकरण बनते-बिगड़ते रहे. गठबंधन के नेताओं में मनमुटाव और आपसी स्वार्थ इतनी पैठ बना चुकी थी कि आखिरकार एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा. हालांकि, झारखंड की राजनीति में ये प्रयोग सफल नहीं रहा. ये वो दौर था जब झारखंड की सबसे ज्यादा बदनामी हुई. हम बात कर रहे हैं, झारखंड के निर्दलीय मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की (About Madhu Koda), जिनके नाम देशभर में रिकॉर्ड है.

  • जामताड़ा में हाईटेंशन लाइन टॉवर पर युवक चढ़ा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के काशिटांड गांव में एक युवक हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया (Youth On High Tension Tower Jamtara). लोगों ने उसे जान की बाजी लगाते देखा तो कभी धमकाया, चमकाया और कभी मिन्नत करते रहे. लेकिन युवक टॉवर से उतरने के लिए राजी नहीं हुआ. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की कोशिशें भी नाकाम हो रहीं थीं. घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे नीचे उतार सकी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना लाया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. इसी के चलते किसी धुन में वह हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया. युवक अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है, वह यहां कैसे पहुंचा इसका भी पता नहीं चल पा रहा है.

  • झारखंड के विकास का लक्ष्य साधने में अचूक हैं ये 'अर्जुन', सबसे कम उम्र में बने थे मुख्यमंत्री

अर्जुन मुंडा झारखंड के ऐसे शख्सियत हैं, जिन्हें राज्य में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. वे झारखंड की राजनीति में बड़े कद्दावर माने जाते हैं. राज्य में आदिवासियों के कल्याण की जिम्मेदारी संभालते-संभालते अब वे केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्रालय को संभाल रहे हैं. वक्त के साथ उनके कार्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. राज्य की राजनीति से निकलकर अब वे केंद्र की सियासत में ज्यादा सक्रिय हैं. अब झारखंड स्थापना के 22 साल हो गए हैं (Jharkhand Foundation Day 2022). आइए जानते हैं इन 22 सालों में अर्जुन मुंडा झारखंड में क्या स्थान रखते हैं (About Arjun Munda).

  • वन पीस में अक्षरा का ग्लैमर देख बेहाल हुए फैंस, लिखा- 'वाकई आपके जैसा कोई नहीं'

खबरों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने अपने चाहने वालों के लिए एक जबरदस्त पोस्ट किया है. जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं. उनके चाहने वाले अक्षरा के इस वीडियो की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details