झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी

झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति के खूंटी आगमन को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां, जुटा है पूरा सरकारी महकमा, रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ होगी एसीबी जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, झारखंड के विकास का लक्ष्य साधने में अचूक हैं ये 'अर्जुन', सबसे कम उम्र में बने थे मुख्यमंत्री,थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत पर, 19 माह का निचला स्तर,...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 14, 2022, 5:02 PM IST

  • झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मोराबादी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हैं.

  • राष्ट्रपति के खूंटी आगमन को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां, जुटा है पूरा सरकारी महकमा

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खूंटी आगमन (President Draupadi Murmu Khunti Visit) को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर हैं. पूरा सरकारी महकमा खूंटी को खिलखिलाता खूंटी बनाने की तैयारियों में जुटा है. कार्यक्रम अभूतपूर्व हो इसके प्रयास प्रशासन की ओर से लगातार किये जा रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत का बाल पत्रकारों से हुआ सामना, एक प्रश्न सुनकर सोच में पड़ गये सीएम, सवाल-जवाब पर पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने आवास पर बाल पत्रकारों से मिले (Child journalists met CM Hemant Soren). बच्चों ने सीएम से कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने बहुत ही संवेदनशीलता के साथ जवाब दिया.

  • कमलदेव गिरी हत्याकांड: हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, दुकानों का शटर डाउन, बसों का परिचालन ठप

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुख्यालय पर हिंदू संगठनों के बंद का खासा असर देखा गया. चक्रधरपुर में हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के विरोध में बुलाए गए बंद के चलते न दुकानें खुलीं और न ही बसों का परिचालन सुचारू रहा.

  • रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ होगी एसीबी जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने जांच की अनुमति दे दी है.

  • झारखंड के विकास का लक्ष्य साधने में अचूक हैं ये 'अर्जुन', सबसे कम उम्र में बने थे मुख्यमंत्री

अर्जुन मुंडा झारखंड के ऐसे शख्सियत हैं, जिन्हें राज्य में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. वे झारखंड की राजनीति में बड़े कद्दावर माने जाते हैं. राज्य में आदिवासियों के कल्याण की जिम्मेदारी संभालते-संभालते अब वे केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्रालय को संभाल रहे हैं. वक्त के साथ उनके कार्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. राज्य की राजनीति से निकलकर अब वे केंद्र की सियासत में ज्यादा सक्रिय हैं. अब झारखंड स्थापना के 22 साल हो गए हैं (Jharkhand Foundation Day 2022). आइए जानते हैं इन 22 सालों में अर्जुन मुंडा झारखंड में क्या स्थान रखते हैं (About Arjun Munda).

  • थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत पर, 19 माह का निचला स्तर

थोक मूल्य मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत रही, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत थी.

  • संघर्ष ने बनाया आम इंसान को दिशोम गुरु, शिबू सोरेन के बिना झारखंड की चर्चा अधूरी

दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Dishom Guru Shibu Soren) के जिक्र के बिना झारखंड की चर्चा पूरी नहीं हो सकती. शिबू सोरेन को आदिवासियों के बड़े नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने पहले सूदखोरी और शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाया, फिर झारखंड को अगल राज्य बनाने की लंबी लड़ाई लड़ी. गुरुजी राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री बने. उन्होंने केंद्र में मंत्रालय भी संभाला. फिलहाल वो राज्यसभा के सदस्य हैं और राज्य में चल रही महागठबंधन सरकार की ओर से बनाई गई समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं. झारखंड स्थापना के 22 साल हो गए हैं (Jharkhand Foundation Day 2022). आइए इस अवसर पर जानते हैं कि झारखंड गठन से लेकर अब तक गुरु जी का सफर कैसा रहा?

  • जम्मू कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला

जम्मू कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी गुब्बारा देखा गया. गुब्बारे पर 'बीएचएन' लिखा हुआ था.

  • झारखंड स्ठापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें नया शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे (President Draupadi Murmu Jharkhand visit) के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. उलिहातू दौरे को छोड़कर उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. राष्ट्रपति राज्य के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग नहीं लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details