झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आईटी रेड में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मिला ब्यौरा, गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं, रहमी से पीटते रहे लोग, हाथ जोड़ कर जान की भीख मांगते रहे दारोगा जी, चंद्रग्रहण के कारण 6 घंटे बंद रहेगा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, पंडित ने कहा- इस दौरान न करें ये काम...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 8, 2022, 5:04 PM IST

  • विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आईटी रेड में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मिला ब्यौरा

पिछले दिनों झारखंड में आयकर छापेमारी (Income Tax raids in Jharkhand) में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है. 4 नवंबर को कांग्रेस के दो विधायकों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी.

गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिखों के पहले गुरू गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश मनाया जा रहा है. रांची के गुरु नानक स्कूल परिसर में दीवान सजाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की और मत्था टेका. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी.

  • बेरहमी से पीटते रहे लोग, हाथ जोड़ कर जान की भीख मांगते रहे दारोगा जी, देखें VIDEO

चतरा में पुलिस की पिटाई (beating up policemen in Chatra) हुई है. इस दौरान दारोगा को लोगों ने घेर लिए या और वे अपनी जान की भीख मांगते नजर आए. ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, घटना को लेकर गांव में तनाव है. वहीं पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा मंगाए जा रहे हैं. पूरी घटना आगे की रिपोर्ट में पढ़िए.

  • चंद्रग्रहण के कारण 6 घंटे बंद रहेगा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, पंडित ने कहा- इस दौरान न करें ये काम

चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2022) के कारण दुमका का विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर आज 2:25 बजे से शाम 7:20 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार के पूजा पाठ भी निषेध होंगे. पंडित दिवाकर झा ने ग्रहण से जुड़ी कई जानकारी दी.

  • कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा किया दीपदान, चंद्र ग्रहण पर सूतक से पूर्व स्नान के लिए उमड़ी भीड़

साहिबगंज में कार्तिक पूर्णिमा 2022 (Kartik Purnima 2022) मंगलवार को मनाई जा रही है. पूर्णिमा पर स्नान के लिए आज जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दीपदान भी किया.

  • स्थापना दिवस विशेष: आज भी जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को विवश नौनिहाल, गांव का हाल बदहाल

झारखंड के बने हुए 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आलम ये है कि आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं हैं (Road To Many Villages In Jharkhand). चुनावों के वक्त विकास के लंबे चौड़े वादे किए जाते हैं. एक ऐसी तस्वीर दिखाई जाती है जिसमें सब खुशहाल हैं, लेकिन हकीकत उससे जुदा है. चतरा का हेसातू गांव आज भी विकास की रोशनी से महरूम है. गांव तक आने जाने के लिए एक अदद सड़क तक नहीं है. बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाते हैं ताकी उनका भविष्य बेहतर हो सके.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौराः तैयारियों का जायजा लेने खूंटी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी

15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा होने वाला है. इसको लेकर खूंटी में राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय किया गया है. जिला में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही (Preparing for arrival of President in Khunti) हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी नीरज सिन्हा समेत आईजी, आईजी अभियान, डीआईजी के साथ कई पदाधिकारी मंगलवार को खूंटी पहुंचे (Chief Secretary and DGP visit in Khunti) हैं.

  • 17 अक्टूबर से झारखंड पुलिस का मुखबिर राजा साहेब लापताः ढूंढने वाले को इनाम, महकमे ने जारी किया इश्तेहार

झारखंड पुलिस का मुखबिर राजा साहेब लापता (Jharkhand police informer Raja Saheb missing) है. 17 अक्टूबर से अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसको लेकर रांची पुलिस ने इश्तेहार जारी करते हुए उसे ढूंढने वाले को इनाम देने का एलान किया है.

  • कोयले की रार में कानून व्यवस्था खाक, फिर फायरिंग, सड़क जाम और आगजनी

कोयले की रार में मंगलवार को शहर की कानून व्यवस्था खाक हो गई (Law And Order Broke Down In Dhanbad). धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर फिर फायरिंग और सड़क जाम, आगजनी की घटना हुई.

  • संथाल सरना धर्म महासम्मेलनः लुगु बाबा की पूजा में शामिल हुए सीएम के ससुर और राष्ट्रपति के दामाद

बोकारो में लुगु बुरु पहाड़, संथाल समाज का तीर्थ स्थल है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संथाल सरना धर्म महासम्मेलन (Devotees at Sarna Dharma Mahasammelan in Bokaro) का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर देश-विदेश संथाली समाज के लोग लुगु बाबा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं. इस महासम्मेलन के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दामाद, सीएम हेमंत सोरेन के ससुर और असम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वी मांझी यहां पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details