झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों ने छिपा रखा था मौत का सामान, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - आने वाले दो हफ्ते कैसे रहेंगे

बूढ़ा पहाड़ से बड़ी संख्या में सिलेंडर बम बरामद, लातेहार पुलिस के छापामारी अभियान में मिली सफलता, शुभम कुमार एनकाउंटर मामला पहुंचा हाई कोर्ट, याचिकाकर्ता मां बोली- पुलिस ने की मेरे बेटे की हत्या,आने वाले दो हफ्ते 5 राशियां रहें सावधान, राशि अनुसार करें ये उपाय, Road Accident In Ranchi: मेडिका के दो कर्मचारियों को टैंकर ने कुचला, दोनों की मौत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 6, 2022, 7:11 PM IST

  • बूढ़ा पहाड़ से बड़ी संख्या में सिलेंडर बम बरामद, लातेहार पुलिस के छापामारी अभियान में मिली सफलता

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई में फोर्स को बूढ़ा पहाड़ पर सिलेंडर बम मिला है.

  • आने वाले दो हफ्ते 5 राशियां रहें सावधान, राशि अनुसार करें ये उपाय

रोज सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के तुला राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Tula shankranti 2022 rashifal. Surya rashi parivartan. Sun transit in Libra .

  • IT raid in Bokaro: बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास पर आईटी की रेड समाप्त, सवालों से बचकर निकले आयकर अधिकारी

पिछले दो दिनों तक झारखंड में आयकर का छापा चला. बोकारो में आईटी की रेड समाप्त हो गयी है. बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास पर करीब 40 घंटे से भी ज्यादा देर तक इनकम टैक्स के अधिकारी आवास पर जमे (IT raid ends at Bermo MLA Anup Singh house) रहे. इस दौरान विधायक के समर्थक आवास के बाहर डटे रहे.

  • पांच घरों में चोरी से पुलिस रेस, झरिया से जेवरात बरामद किए

धनबाद: जिले में इन दिनों अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है. 31 अक्टूबर को छठ पूजा के दिन सुबह अर्घ्य के दिन सुदामडीह थाना क्षेत्र के बी टाइप टू नंबर और न्यू माइनस कॉलोनी के पांच घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था (Theft In Dhanbad At Chhath Puja 2022 ). यहां से चोर लगभग 25 लाख की संपत्ति समेट ले गए थे. एक साथ पांच घरों में चोरी से लोग आक्रोशित हो गए थे और लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस मामले में सुदामडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सोनू अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और झरिया के सोना पट्टी निवासी सतीश के घर और दुकान पर छापेमारी करते हुए कई सामान बरामद कर लिया.

  • लोहरदगा में भारत जोड़ो यात्रा का हुआ आयोजन, कांग्रेस के दिग्गजों ने केंद्र पर निकाली भड़ास

लोहरदगा में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया (Bharat Jodo Yatra in Lohardaga). इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.

  • Road Accident In Ranchi: मेडिका के दो कर्मचारियों को टैंकर ने कुचला, दोनों की मौत

रांची में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई (Road Accident In Ranchi). दोनों रांची के मेडिका अस्पताल में काम करते थे और और देर रात ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों को एक टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया.

  • शुभम कुमार एनकाउंटर मामला पहुंचा हाई कोर्ट, याचिकाकर्ता मां बोली- पुलिस ने की मेरे बेटे की हत्या

मुथूट फाइनेंस कार्यालय में लूट की कोशिश के दौरान शुभम कुमार एनकाउंटर का मामला (Shubham Kumar Encounter Case) झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) पहुंच गया है. शुभम कुमार की मां ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है.

  • IOS यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन शुरू, अब ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर प्रति महीने

ट्विटर ने आईओएस पर दिए अपडेट में 'ट्विटर ब्लू' का जिक्र किया है. 'ट्विटर ब्लू' में वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) समेत कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यहां तक कि कंपनी साइन अप करने वाले लोगों को डिस्काउंट भी दे रही है.

  • क्या झारखंड बन रहा लिंचिंग खंड, वारदात के आंकड़े बता रहे सच्चाई!

झारखंड में मॉब लिंचिंग मामले लगातार सामने आ रहे हैं ( mob lynching in jharkhand). देश में भीड़ तंत्र के हाथों हत्या, जिंदा जला डालने, मारपीट, रेप, अमानवीय प्रताड़ना की घटनाओं का जिक्र हो तो सबसे पहले जिस राज्य का नाम आता है, वह है झारखंड. 2014 के आसपास जब ऐसी वारदात के लिए 'मॉब लिंचिंग' टर्म का इस्तेमाल किया जाने लगा, तब विपक्षी पार्टियों के नेता झारखंड को 'लिंचिंग खंड' का नाम दिया करते थे. इसकी सच्चाई क्या है आंकड़े ये साफ बताते हैं.

  • बिहार के मोकामा में अनंत सिंह का जलवा कायम, RJD के टिकट पर पत्नी नीलम देवी की जीत

मोकामा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी (RJD candidate Neelam Devi) की जीत तय दिख रही है. वो लगातार बढ़त बनाई हुई हैं. पटना स्थित उनके आवास पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठी नीलम देवी का साफ-साफ कहना है कि जनता पर हमें विश्वास है कि उन्होंने हमें वोट किया है. यही कारण है कि जीतने का विश्वास हम लोगों में है. हमें पूरा विश्वास है कि हम रिकॉर्ड वोट से इस बार चुनाव जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details