बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे की गूंज शुक्रवार को पलामू सहित पूरे राज्य में सुनाई दी (CM Hemant Soren Palamu Speech). पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं.
- सीएम हेमंत का एलान, 15 नवंबर बाद पुलिस जवानों की होगी भर्ती, किसानों को भी मिलेगा पैसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू दौरे (CM Hemant Soren visit to Palamu) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने खुले मंच से घोषणा की है कि 15 नवंबर के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस जवानों की भर्ती (Police recruitment in jharkhand) होगी. राज्य में 15 नवंबर के बाद शिक्षा समेत अन्य विभाग में भी नियुक्ति होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए 15 नवंबर के बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाने हैं. राज्य के 31 लाख किसानों को तीन तीन हजार रुपये दिए जाने हैं. सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के दिन कई मॉडल स्कूलों की भी शुरुआत की जा रही है.
- पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के बदले सुर, ब्राह्मण समाज से माफी मांग, कहा- आप सर्वोच्च हैं, सर्वोच्च रहेंगे
ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के सुर शुक्रवार को बदल गए. धनबाद में ब्राह्मण समाज की बैठक में जलेश्वर महतो ने बयान के लिए माफी मांगी (Jaleshwar Mahato Apology) और यह भी कहा कि आप सर्वोच्च हैं और सर्वोच्च रहेंगे.
- सीएम पर रघुवर दास ने साधा निशाना, बोले- ईडी को धमका रहे हैं हेमंत, कभी लालू भी भरते थे हुंकार, नतीजा सबको है मालूम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर रघुवर दास ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत ईडी को धमका रहे हैं, कभी लालू भी इसी तरह हुंकार भरते थे उनका नतीजा सबको मालूम है. (Hemant challenge to ED)
- शिल्पी का 'काला सूट सलवरवा' रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज
समर सिंह और शिल्पी राज का एक गाना यू ट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. इसे 24 घंटे में डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, गाने के एक्टर समर सिंह की को-एक्ट्रेस मेघा (Bhojpuri Actress Megha) के काले सूट में बवाल मचा रही हैं.