- आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर
सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.
- झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड
झारखंड में इनकम टैक्स की रेड जारी है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इधर बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.
- जब एक निर्दलीय विधायक ने सीएम बनकर बनाया रिकॉर्ड, आज भी कोल्हान की राजनीति में है अच्छी पकड़
झारखंड निर्माता में अब तक आपको दिशोम गुरु शिबू सोरेन, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा के बारे में बता चुके हैं. अब आपको एक ऐसे नेता के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम देश में रिकॉर्ड है. (Madhu Koda Political Journey)
- झारखंड राज्य स्थापना विशेषः जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा का क्या है स्तर
झारखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने और लोगों को साक्षर बनाने के प्रयास होते रहे हैं. झारखंड राज्य स्थापना से पहले और बाद के वर्षों में काफी तेजी से सुधार भी हुआ है. लेकिन आज भी शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य से जहां राज्य पीछे है. वहीं सरकारी स्कूलों से बच्चों का ड्रॉप आउट को रोकना बड़ी चुनौती है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा के स्तर का क्या हाल (Know level of education in Jharkhand in 22 years) है.
- पहले दी चुनौती, फिर मांगा समय, कहा- तीन हफ्ते का वक्त दे दीजिए
सीएम आवास से ईडी ऑफिस चिट्ठी (Letter to ED office Ranchi) पहुंची. समन पर हाजिर होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है.
- 3 नए फीचर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग ने Communities on WhatsApp किया लॉन्च