- Gujarat bridge collapse: ब्रिज से लटक कर नीचे गिर रहे थे लोग: चश्मदीद
गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया. चश्मदीद के मुताबिक हादसे के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उसकी नजरों के सामने लोग मौत के मुंह में समा गये.
- एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनी जायेंगी समस्या, जानिए कब से कब तक लगेगा कैंप
एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar Program) की शुरुआत 1 नवंबर यानी मंगलवार से हो रही है इसको लेकर सभी जिला उपायुक्तों को विशेष निर्देश दिये गए हैं. यह दूसरे चरण का दूसरा और अंतिम पखवाड़ा होगा जो 1 से 14 नवंबर तक चलेगा. दूसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने गिरीडीह से 12 अक्टूबर को की थी जिसके तहत वे खुद 22 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों का दौरा किया था.
- Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो कि पुल को हिलाने और झुलाने की कोशिश कर रहे थे. तभी ये बड़ा हादसा हुआ है. मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज रविवार शाम को अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.
- ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा में सौ से अधिक पुस्तकालय, अधिकतर में तालाबंदी
जामताड़ा का दाग है कि धुलने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठगी के लिए कुख्यात जिले का दाग धोने के लिए प्रशासन ने सौ से अधिक पुस्तकालय (Libraries In Jamtara) तो खोल दिए लेकिन बगैर किताबों और इनके खोलने की प्रॉपर व्यवस्था न करने से लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. अधिकतर पुस्तकालयों में ताला ही लगा रहता है, प्रशासनिनक क्षमता को लेकर एक और दाग लगने लगा है.
- जलेश्वर महतो के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष का पुतला जलाया
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बयान पर ब्राह्मण समाज भड़क गया (Brahmin Society On Jaleshwar Mahato Statement) है. जलेश्वर महतो के ब्राह्मणों के कसाईखाना चलाने वाले बयान के खिलाफ सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान नाराज लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का पुतला भी जलाया.
- जीवन बदल रहा फूलों की खेती, चार गुना हो रही किसानों की आमदनी!