झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM:सब्जी बाजार में पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह पर चलाई गई गोली, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला

बाबूलाल मरांडी दलबदल मामलाः झारखंड हाई कोर्ट ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह को जारी किया नोटिस, Firing in Jamshedpur: सब्जी बाजार में पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह पर चलाई गई गोली, एक दुकानदार भी घायल, अक्षरा की नई फिल्म 'अग्निशाक्षी' का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पीली साड़ी में शानदार दिख रही हो, कोडरमा में सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दो सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात, अमित अग्रवाल पर जेल अधीक्षक मेहरबान! गैरमौजूदगी में किया वकालतनामे को सत्यापित, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Oct 18, 2022, 7:11 PM IST

  • Firing in Jamshedpur: सब्जी बाजार में पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह पर चलाई गई गोली, एक दुकानदार भी घायल

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में गैंगवार की सूचना है. जहां नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह पर सब्जी बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी (Firing in Jamshedpur). इस घटना में बाजार के एक दुकानदार को भी गोली लगी है. दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • नियति ने बिगाड़ दिया इंसान का खेलः शख्स ने कुछ और किया था तय, वजह कुछ और थी मुकर्रर

बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी है, जिससे लोगों को दुख और हैरानी दोनों है (Youth Death after Falling From Bed). पति-पत्नी का विवाद इस मुकाम तक पहुंच गया, जिससे एक महिला की जिंदगी ही बदल गई. अब महिला जिन पुलिसकर्मियों के पास पति की शिकायत लेकर गई थी, अब वही उसके लिए विलन बन गए हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • बाबूलाल मरांडी दलबदल मामलाः झारखंड हाई कोर्ट ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह को जारी किया नोटिस

दलबदल मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण में हुई सुनवाई को लेकर दायर बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई(Hearing in Jharkhand High Court). मामले की अगली सुनवाई अब 9 नवंबर को होगी.

  • अक्षरा की नई फिल्म 'अग्निशाक्षी' का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पीली साड़ी में शानदार दिख रही हो

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri actress Akshara Singh) की नई फिल्म 'अग्निशाक्षी' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, इस फिल्म में अक्षरा का लुक काफी शानदार दिखने वाला है.

  • कोडरमा में सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दो सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात

कोडरमा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) शामिल हुए. यहां से उन्होंने जिलेवासियों को दो सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.

  • अमित अग्रवाल पर जेल अधीक्षक मेहरबान! गैरमौजूदगी में किया वकालतनामे को सत्यापित, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब

निर्दलीय विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल ईडी की हिरासत में था तब जेल अधीक्षक हामीद अख्तर (Jail Superintendent Hameed Akhtar) ने सुप्रीम कोर्ट से जुड़े वकालतनामे पर कैसे हस्ताक्षर कर दिया.

  • खूंटी में भारत माला परियोजना का विरोध, ग्रामीणों ने कहा- नहीं देंगे एक इंच जमीन

खूंटी में भारत माला परियोजना का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं(Protest against Bharat Mala project in Khunti ). उनका कहना है कि परियोजना के तहत बन रहे इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए जमीन नहीं देंगे. उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

  • झारखंड में हेमंत से ज्यादा चहेते हैं मोदी, सर्वे में हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (PM Modi is more popular than CM Hemant) से अधिक लोकप्रिय हैं. आईएएनएस-सीवोटर के ताजा सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.

  • धनबाद पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 ट्रकों से ले जा रहे थे मवेशी

धनबाद पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार (Dhanbad police arrested animal smugglers) किया है. पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो के नेतृत्व में गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 ट्रकों को मवेशियों के साथ जब्त किया गया.

  • बिन ब्याही नाबालिग बनी मां, ऑटो ड्राइवर पर यौन शोषण का आरोप

पलामू में बिन ब्याही नाबालिग ने एक बच्चे के जन्म दिया है (Unmarried minor gave birth in Palamu). नाबालिग ने एक ऑटो ड्राइवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन पूरे मामले को संज्ञान में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details