झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: कारोबारी अमित अग्रवाल ने रची थी सेंट्रल एजेंसियों की जांच रोकने की साजिश, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज रांची

कारोबारी अमित अग्रवाल ने रची थी सेंट्रल एजेंसियों की जांच रोकने की साजिश, सीएम हेमंत सोरेन ने किए नेताजी के अंतिम दर्शन, परिजनों को बंधाया ढांढस, FIFA U-17 Womens World Cup: कप्तान बिटिया का टीवी पर खेल देखेंगे मजदूर मां बाप, प्रशासन ने लगवाया टीवी-इन्वर्टर, बेटी के नाम से बनने वाली सड़क में मां बाप कर रहे मजदूरी, जानें क्या है कहानी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Oct 11, 2022, 9:02 PM IST

  • कारोबारी अमित अग्रवाल ने रची थी सेंट्रल एजेंसियों की जांच रोकने की साजिश, ईडी ने कोर्ट को दी जानकारी

मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में फंसे कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल ने खुद झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से संपर्क कर उन्हें रुपयों के साथ ट्रैप कराया था. इनका मकसद झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामलों की जांच में लगी सेंट्रल एजेंसियों की जांच को प्रभावित करना था. ईडी ने कोर्ट को यह जानकारी दी है. पढ़ें अमित अग्रवाल की साजिश की पूरी कहानी (businessman Amit Agarwal conspiracy ).

  • सीएम हेमंत सोरेन ने किए नेताजी के अंतिम दर्शन, परिजनों को बंधाया ढांढस

सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को सैफई पहुंचे (CM Hemant Soren in saifai). यहां उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया.

  • लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर भाजपा ने किया याद, कहा-हमेशा नेशन फर्स्ट के सिद्धांत को दिया महत्व

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती ( Lok Nayak Jai Prakash Narayan birth anniversary ) के अवसर पर मंगलवार को रांची के भाजपा कार्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने लोकनायक जेपी को याद किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपी ने हमेशा नेशन फर्स्ट सिद्धांत (Nation First principle) को महत्व दिया.

  • FIFA U-17 Womens World Cup: कप्तान बिटिया का टीवी पर खेल देखेंगे मजदूर मां बाप, प्रशासन ने लगवाया टीवी-इन्वर्टर

फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आगाज (FIFA U-17 Womens World Cup ) 11 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसमें भारतीय टीम का नेतृत्व गुमला की फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव कर रही हैं. आज रात आठ बजे से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए के पहले मुकाबले में मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा. कप्तान बिटिया का मैच उसके मजदूर मां-बाप भी देख सकें.

  • बेटी के नाम से बनने वाली सड़क में मां बाप कर रहे मजदूरी, जानें क्या है कहानी

झारखंड के गुमला की हम ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं जो फख्र से सिर ऊंचा कर देगा तो पिछड़े झारखंड में जहां बीते दिनों बेटियों के साथ जो वारदात हुईं उसके पश्चात्ताप के साथ मां-बाप और बिटिया के रिश्ते को नई पहचान देने की प्रेरणा भी देगी. यह कहानी है भारत की महिला फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव की, जो भारत में आयोजित हो रहे FIFA U17 Womens World Cup 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहीं हैं. अष्टम के संघर्ष और कठिनाइयों के भरे सफर को समझने के लिए बस उसके मां बाप की कहानी जानना काफी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • गिरिडीह से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

अमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए एक बार फिर से झारखंड की हेमंत सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम आरम्भ कर रही है. यह कार्यक्रम दो चरणों में 12 से 22 अक्टूबर और 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह से की जा रही है.

  • गिरिडीह में राजस्थान से देवघर जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 12 घायल

गिरिडीह में राजस्थान की टूरिस्ट बस पलट (Tourist bus of Rajasthan overturns in Giridih) गई है. इस दुर्घटना में 12 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं. इसमें तीन महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

  • रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई

धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा है (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). रेलवे की इस नोटिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्दलीय विधायक सरयू राय का अभियान, जेपी जयंती पर किया शंखनाद

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान (campaign against corruption in Jharkhand) चलाएंगे. मंगलवार को जयप्रकाश नारायण की जंयती के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में सरयू राय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है.

  • लातेहार में टाना भगतों के आंदोलन पर झारखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, डीजीपी से मांगा जवाब

लातेहार सिविल कोर्ट में आंदोलन का झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने स्वतः संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने मुख्य सचिव और डीजीपी से जवाब मांग की है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details