झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, जानें अब तक की बड़ी खबरें - कोलकाता व्यापारी अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, 6 दिनों की मिली रिमांड, जोनल ऑफिस में होगी पूछताछ, सांसद निशिकांत दुबे ने मारुति के परिजनों को बंधाया ढांढस, बहू बेटियों के साथ हिंसा और झारखंड में भ्रष्टाचार पर सीएम हेमंत को घेरा, भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बल तैनात, रविवार को होगा मुकाबला... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Oct 8, 2022, 5:01 PM IST

  • सांसद निशिकांत दुबे ने मारुति के परिजनों को बंधाया ढांढस, बहू बेटियों के साथ हिंसा और झारखंड में भ्रष्टाचार पर सीएम हेमंत को घेरा

सांसद निशिकांत दुबे दुमका (Godda MP Nishikant Dubey) में दूसरे पेट्रोलकांड की शिकार मारुति कुमारी के घर पहुंचे. यहां सांसद ने पीड़िता के परिजनों को ढांढस बंधाया (Dumka petrol case victim family members ) और सहायता दी. बाद में सांसद निशिकांत दुबे ने बहू बेटियों के साथ हिंसा और झारखंड में भ्रष्टाचार पर सीएम हेमंत सोरेन को घेरा.

  • अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, 6 दिनों की मिली रिमांड, जोनल ऑफिस में होगी पूछताछ

गिरफ्तार किए गए कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को शनिवार को ईडी ने विशेष अदालत में पेश किया. पेशी के बाद ईडी अदालत ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड दी है. इस मामले में अब लगातार 6 दिनों तक अमित अग्रवाल से जोनल ऑफिस में पूछताछ करेगी.

  • भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बल तैनात, रविवार को होगा मुकाबला

भारत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच (India South Africa cricket match) को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मैच के दौरान दो हजार पुलिस पुलिस बल और पदाधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसमें चार आईपीएस और 29 डीएसपी शामिल हैं.

  • बेटी को जिंदा जलाने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस की लापरवाही मामले की होगी जांच

लोहरदगा में एक चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है (Father arrested for burning daughter). इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. जिसे लेकर अब एसपी ने जांच की बात कही है. इस घटना से लोग हैरान हैं. गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चंदा करते हुए बच्ची के इलाज के लिए पैसे भेजे हैं.

  • दुमका पेट्रोल कांड का अभियुक्त भेजा गया जेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दुमका पेट्रोल कांड का आरोपी राजेश राउत (Dumka petrol case) जेल भेज दिया गया है. इधर कांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक मारुति कुमारी के शव को बीच में रखकर दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया, जिसे करीब चार घंटे बाद हटाया जा सका. ग्रामीणों की मांग थी कि गिरफ्तार आरोपी को उनके बीच लाया जाए.

  • डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक पर फेंका गया एसिड, MMCH में भर्ती

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक के ऊपर तेजाब फेंका गया है (Acid attack on youth in Palamu). इस घटना में सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें लोगों ने एमएमसीएच में भर्ती करवाया है.

  • रोका जा सकता था लोहरदगा अग्निकांड, थाने में की थी शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, सुनिए मां की जुबानी

दुमका में एक सनकी पिता ने अपनी सनक और नशे की हालत में अपनी मासूम बच्ची को जला दिया (Father Burns Daughter Alive In Dumka). बच्ची की हालत गंभीर है, लेकिन इस घटना को घटित होने से रोका जा सकता था, अगर किस्को थाना पुलिस ने हीरा देवी की बात सुनकर उसके पति पप्पू तूरी के खिलाफ सही समय पर कार्रवाई (Lohardaga Fire Incident Due Negligence of Police) की होती.

  • PFI पर बोले राहुल गांधी, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएफआई पर अपनी राय रखी.

  • लातेहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस हिरासत में 10 आरोपी

लातेहार में गैंगरेप की घटना (gang rape in Latehar) सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ (gang rape with minor) है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला लातेहार थाना क्षेत्र का है.

  • एक और अग्निकांड! पिता ने बेटी को जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जली बच्ची

दुमका के बाद अब लोहरदगा में अग्निकांड हुआ है. लोहरदगा में एक शराबी पिता ने बेटी को जिंदा जलाया (father burnt alive daughter) है. इस घटना में बच्ची 80 फीसदी तक जल गयी है. गंभीर हालत में रांची के रिम्स में उसका इलाज किया जा रहा है. ये घटना किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details