झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: केएन त्रिपाठी भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

केएन त्रिपाठी भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, लिया नामांकन पत्र, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा, सीएम रहूंगा या नहीं आलाकमान तय करे: अशोक गहलोत, सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार देगी झारखंड सरकार, मिलेंगे दो से 5 हजार तक...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 29, 2022, 5:00 PM IST

  • केएन त्रिपाठी भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, लिया नामांकन पत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए झारखंड के पूर्व विधायक और डालटनगंज के विधायक रहे केएन त्रिपाठी ने नामांकन पत्र लिया.

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा, सीएम रहूंगा या नहीं आलाकमान तय करे: अशोक गहलोत

सोनिया गांधी और अशोक गहलोत की बैठक खत्म हो गई है. इसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बने रहना है या नहीं यह फैसला आलाकमान करेगा.

  • Crime in Ranchi: रांची में 40 लाख की चोरी

रांची में चोरों का उत्पात जारी है. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख की चोरी कर ली(40 lakh theft in Ranchi). घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है.

  • सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार देगी झारखंड सरकार, मिलेंगे दो से 5 हजार तक

झारखंड सरकार सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर दो से पांच हजार का पुरस्कार देगी. इसके लिए गुड समारिटन स्कीम (Good Samaritan Scheme) लाया गया है.

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, दोपहर में पहुंचेगी तमिलनाडु

केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सभी समर्थक आज शाम तक तमिलनाडु पहुंच जाएंगे.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी(jharkhand cabinet meeting today ). जिसमें 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस म मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. जिसका सीधा असर उन पर पड़ेगा.

  • Shardiya Navratri 2022: रांची में नेत्रदान और अंगदान का संदेश देने वाला बनाया गया पूजा पंडाल, आकर्षण का बना केंद्र

रांची में पूजा पंडाल को आकर्षक बनाया गया (Durga Puja pandal giving message of eye donation) है. इनमें एक पूजा पंडाल नेत्रदान और अंगदान की थीम पर सजाया गया है, ताकि अंगदान के प्रति लोग जागरुक हो सकें.

  • धनबाद में बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझीः सीएम नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझी धनबाद में नवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल (Bihar minister in Dhanbad) हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा PFI पर बैन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं.

  • गिरिडीह में बुलडोजर की एंट्री, हत्या आरोपी के दुकान को किया गया ध्वस्त

अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एक हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया है(Police demolished shop of murder accused). वहीं कांड में शामिल अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

  • सरकारी उदासीनता ने तोड़ दिए विकास के सपने, आदर्श ग्राम बालीजोर गांव की हकीकत

सरकारी योजनाओं की क्या दुर्दशा होती है, देखना हो तो दुमका के बालीजोर ग्राम(adarsh village balijor in dumka) चले आइए. यह गांव आदर्श ग्राम घोषित है. लेकिन यहां की सुविधा को लेकर आप दुविधा में पड़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details