झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: बिल पर पुनर्विचार के लिए सरकार को निर्देशित करेगा राजभवन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - हिरण में लंपी वायरस

हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी, झारखंड में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का नया और अनूठा फॉर्मूला, जानिए नियम और शर्तें, हेमंत सरकार को राज्यपाल से एक और झटका, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को किया वापस, रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Sep 28, 2022, 7:20 PM IST

  • हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

हिरण में लंपी वायरस फैलने (Lumpy virus in deer) की खबर के बाद पीटीआर अलर्ट हो गया है. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) में हर दिन करीह 1.67 लाख मवेशी घुसते हैं. इससे यहां भी लंपी वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए पीटीआई ने एसओपी जारी किया है.

  • झारखंड में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का नया और अनूठा फॉर्मूला, जानिए नियम और शर्तें

झारखंड में सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट पैक्टिस (Government Doctor Private Practice) की इजाजत मिल गई है. पाइवेट प्रैक्टिस का यह नया फार्मूला अनूठा है. जानिए इसके लिए क्या-क्या शर्तें लागू होंगी?

  • हेमंत सरकार को राज्यपाल से एक और झटका, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को किया वापस

राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सरकार को एक और झटका दिया है. उन्होंने कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को वापस कर दिया है (Governor Ramesh Bais Returned Court Fee Bill 2021). गजट प्रकाशित होने के बाद से ही कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को वकीलों में जबरदस्त विरोध था. इस मामले में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.

  • रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित (Damaged Statue of Hanuman temple in Ranchi) कर दिया गया. इससे कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को देखते हुए रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

  • कोर्ट फीस बढ़ोतरी मामलाः बिल पर पुनर्विचार के लिए सरकार को निर्देशित करेगा राजभवन, HC में भी है मामला

झारखंड में कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस(governor ramesh bais) ने सरकार को फिर विचार करने के लिए निर्देशित करने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि आदिवासी हित में इस मामले में पुनर्विचार जरूरी है.

  • मोदी सरकार की त्योहारों पर सौगात, केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा

कैबिनेट की बैठक में मुफ्त अनाज योजना का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

  • नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- 'क्या यह मुद्दा जिंदा है'?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.

  • लातेहार में नदी से बरामद हुआ पुलिसकर्मी का शव, जंगल वार फेयर स्कूल में था कार्यरत

लातेहार में सतनदिया नदी से पुलिस जवान का शव बरामद किया गया है. जवान का नाम अविनाश कुशवाहा है. वो नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल(Netarhat Jungle Warfare School) में कार्यरत था.

  • माओवादी रामसेवक राम गिरफ्तार, एक दशक से था फरार

पलामू में माओवादी रामसेवक राम को गिरफ्तार कर लिया गया(Maoist Ramsevak Ram arrested in palamu) है. वो पिछले एक दशक से फरार था. उसकी गिरफ्तकारी पांडु थाना क्षेत्र से हुई है.

  • बोकारो में गोली लगने से ट्रेनी जवान की मौत, जैप 4 कैंपस में हुआ हादसा

बोकारो में एक ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई(Trainee jawan died in Bokaro ). घटना जैप 4 कैंपस की है. जवान साहिबगंज का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details